Alto 800 और Alto K-10 मारुति द्वारा पेश गई सबसे कम दामों वाली कारो में से है।

image credit: Google

 Alto 800 महज 3.53 से 5.12 लाख की मारुति की सबसे कम दाम वाली कार हैं।

image credit: Google

इसका माइलेज भी 22 से 31.5 किलोमीटर तक हैं।

image credit: Google

बाकी मारुति की कारों की जैसे ही इसमे भी CNG के विकल्प उपलब्ध हैं।

image credit: Google

 पहले मारुति 800 के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद मे इसका नाम Alto 800 रख दिया गया।

image credit: Google

Alto K-10 भी 3.99 से 5.95 लाख तक के समान्य दामों पर उपलब्ध हैं। 

image credit: Google

 K-10 का माइलेज 24.39 किलोमीटर हैं। 

image credit: Google

Alto K-10 , कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है।

image credit: Google

Alto 800 मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम, पावर स्टेयरिंग, फ्रंट पावर विंडो हैं।

image credit: Google

Alto K-10 गियर शिफ्ट इंडीकेटर,  हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर,जैसे कई फिचर्स उपलब्ध है।

image credit: Google