Hyundai motor India ने अपनी प्रीमियम सेडान Verna 2023 को लॉन्च कर दिया है।

image credit: Google

 कंपनी ने इस सेडान को नया डिजाइन देने के अलावा फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन में भी बड़े बदलाव किए हैं।

image credit: Google

हुंडई मोटर ने वरना 2023 को 10,89,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ पेश किया है।

image credit: Google

कंपनी ने इस नई वरना की बुकिंग के लिए  25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

image credit: Google

 ग्राहक कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

image credit: Google

 2023 हुंडई वरना में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

image credit: Google

 इंजन जो 160 HP की पावर जनरेट कर सकता है।

image credit: Google

इसके साथ 6-Speed MT और 7-Speed DCT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

image credit: Google

दूसरा इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 MP की पावर जनरेट करता है।

image credit: Google

इस इंजन के साथ 6-Speed MT और IBT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

image credit: Google