Top News

मध्य प्रदेश में ताऊ ते का असर : आज और कल हो सकती है बारिश, 21 से बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान ताऊ-ते के कारण आज मप्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि ताऊ-ते अब गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान मप्र में बुधवार को कहीं कहीं बारिश तो कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 

गौरतलब है कि तूफान के प्रभाव से सोमवार से ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया था। इस दौरान 30 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश : 
विभाग ने पूर्वानुमान के आधार पर बताया है कि बुधवार को ग्वालियर, चंबल सहित अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कलां में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद में भी भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : ताऊ ते के कारण भोपाल सहित कई जिलों में हो सकती है बारिश 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp