Top News

विशाखापट्टनम गैस रिसाव: आपातकालीन बैठक में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव के बाद कई लोगों के मरने की खबर सामने आयी। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक रखी ताकि इस समस्‍या का जल्‍दी से जल्‍दी समाधान हो सके। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दुख जताया तथा अपने ट्वीट में लिखा कि- विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

यह भी जरूर पड़े- विशाखापट्टनम गैस रिसाव: सोते रहे लोग और मौत ने दे दी दस्तक पढिए पूरी खबर

अगर घटना की बात करें तो घटना राज में करीब 1 से 2 बजे के करीब हुई जिसमें रात भर फैक्‍ट्री से गैस रिसती रही और परिणाम यह रहा के 1000 से ज्‍यादा लोग इस गैस के प्रभाव से बीमार हो गए अभी तक 12 लोगों के मरने की खबर है, आने वाले समय मे यह आकड़ा शायद बढ़ सकता है।

घटना को लेकर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाई बैठक में ग्रहमत्री अमितशाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।

घटना को लेकर काग्रेंस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और इस घटना में ग्रस्‍त हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की बात रखी।

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाइएम जगन मोहन ने भी इसकी पूछताछ के बात जिले में घटनाग्रस्‍त सभी लोगों के जीवन बचाते के हर संभव प्रयास की बात रखी उन्‍होनें कहा कि सभी व्‍यक्तियों का जीवन बहुमूल्‍य है, और उनकी जान बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाइएम जगन मोहन रेड्डी ने आपातकालीन मीटिंग में बताया की कंपनी पर आपराधिक कार्रवाई करने के आदेश हैं। गैस को तुरंत ही काबू में कर लिया गया है। और लोगो को राहत प्रदान की जा रही है।

यह भी जरूर पड़े- मिल गई कोरोना वैक्सीन इस देश के वैज्ञानिकों ने किया दावा
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp