Top News

वायरल वीडियो: किसान आंदोलन का समर्थन न करना अजय देवगन को पड़ा महंगा, बीच सड़क पर हुई बेइज्जती

किसान आंदोलन: लगभग चार महीनो से किसान दिल्‍ली के बाहर प्रर्दशन कर रहे हैं लेकिन न तो सरकार पर इसका कोई असर है न ही बॉलीवुड पर। किसानो को इस बात का बहुत दुख है कि जिन बॉलीवुड सितारों को उन्‍होनें सपोर्ट किया मुसीबत के समय में उन्‍हीं लोगो का समर्थन उन्‍हें नहीं मिला।

अमेरिकी पॉप स्‍टार रिहाना के किसान समर्थन करने के बाद बॉलीवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटी जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्‍चन जैसे सुपरस्‍टार्स ने सरकार का समर्थन किया था ताकि किसान आंदोलन के विस्‍तार पर रोक लगाई जा सके। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी एक ट्वीट कर इंडिया को एक साथ आने की बात कही थी ताकि किसान आंदोलन को बाहरी ता‍कतों का समर्थन न मिल सके।

अज देवगन के इस ट्वीट के बाद किसान काफी गुस्‍से में है उन्‍होनें बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटियों के खिलाफ कई मोर्चे निकाले साथ ही उनकी फिल्‍मों को पंजाब और हरियाणा में रिलीज न होने देने की आवाज उठाई। इतना ही हाल ही में पंजाब के एक किसान ने अजय देवगन को बीच सड़क पर रोक कर खरी खोठी सुना डाली।

यहां देखें वीडियो-

किसान आंदोलन पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं साथ ही लोग जमकर इस वीडियो को शेयर करते नजर आ रहे हैं।  

यह भी जरूर पढ़ें- किसान आंदोलन: दुनिया भर से किसानों को मिल रहा समर्थन, वीडियो शेयर कर आम लोगों ने दिए अपने बयान-

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp