Urfi Javed: सोशल मीडिया पर अपने अंतरगी अंदाज और सतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा ट्रोल होती रहती हैं। वह आए दिन खुद पर नए नए एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद को लैक्मे फैशन वीक के दौरान देखा गया था। जिसमें उर्फी अबतक सबसे बोल्ड लुक में नजर आई थी।

Credit :Google
Urfi Javed अपने फैशन को लेकर होती हैं ट्रोल
Urfi Javed: उर्फी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। कई लोग उर्फी के फैशन सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं।

Credit: Google
वहीं, कुछ लोग उर्फी के कॉन्फिडेंस की दाद देते हैं और उन्हें फैशन इंफ्लुएंसर के नाम से भी संबोधित करते हैं। उनका मानना है कि उर्फी ने फैशन वर्ल्ड में क्रांति ला दी है।
Urfi Javed के बचपन के किस्सों की सच्चाई
इसी बीच उर्फी ने अपने बचपन के किस्से मीडिया से साझा किये है। उन्होनें बताया कि वह खुद को अच्छा फील करवाने के लिए फैशन करती थीं। उन्होनें बताया कि उनका बचपन कितना बुरा था और इसी वजह से उन्हें फैशन से काफी लगाव हो गया था। उर्फी ने कहा, ‘मेरा बचपन काफी डरावना गुजरा था।

Credit :Google
उस समय कपड़ों से नई चीजें बनाना ही मुझे सुकून देता था।’ उन्होंने बताया कि जब भी उनके साथ चीजें बिगड़ जाती थी। वह खुद को संवारकर और मेकअप करके खुद को शीशे में देखती थीं, जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा फील होता था।
Also Read: Birthday Special: Mr Perfectionist, Aamir Khan Rejected These Blockbusters Without Any Reason
पिता से खाई Urfi Javed ने खूब मार
आगे बताया कि उन्होंने बचपन में अपने पिता से खूब मार खाई है, जिसके बाद उनका मन काफी उदास हो जाता था। इन चीजों से उभरने के लिए उन्होंने कुछ क्रिएटिव करना शुरू कर दिया।

Credit: Google
बाद में यह उनका पैशन बन गया और इसे वह दुनिया के सामने लेकर आईं। आज भले ही उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जाता है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Urfi Javed नहीं आएंगी रियालटी शो में नजर
Urfi Javed: आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि उर्फी जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं।

Credit :Google
लेकिन बाद में उर्फी इन अटकलों को खारिज करते हुए बताया कि यह खबर केवल अफवाह है। इसके अलावा आए दिन उर्फी की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होती रहती है।







