HomeTop Newsएलन मस्क की कंपनी ने permanently delete किया ANI का ऑफिशियल ट्विटर...

एलन मस्क की कंपनी ने permanently delete किया ANI का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट, लेकिन क्यों?

Twitter: Elon Musk की कंपनी ‘ट्विटर’ ने ANI का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हटा दिया है। इस बात की जानकारी एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर दी। एलन मस्क की कंपनी ने एएनआई को अकाउंट रिमूव करने का ईमेल भी भेजा दिया है।

Twitter
Credit: google

एएनआई नही कर रही ​थी Twitter की पॉलिसी को फॉलो

बता दें कि ईमेल मिलने के बाद एएनआई की एडिटर स्मिता ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। ANI को भेजे ईमेल में Twitter ने कहा कि एएनआई का अकाउंट ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा है। इसलिए कंपनी ने एएनआई के ऑफिशियल अकाउंट को लॉक किया है। ट्विटर ने कहा कि ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए किसी भी वेबसाइट को कम से कम 13 साल का होना जरूरी है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि एएनआई के अकाउंट में उम्र की रिक्वायरमेंट का ध्यान नहीं रखा गया है।

इससे पहले एलन मस्क ने दी थी चेतावनी

Elon Musk ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वे उन ट्विटर अकाउंट्स को डिलीट कर देंगे जो कई सालों से इनएक्टिव है या जिन पर लॉग इन नहीं किया जाता है।

Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने प्लेटफॉर्म से 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की घोषणा की है। मस्क ने अपने ट्वीट में बताया कि कंपनी की तरफ से जल्‍द 1.5 ब‍िल‍ियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट किया जाएगा।

उन्होंने (Elon Musk) अपने ट्वीट में यह साफ क‍हा क‍ि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट डिलीट क‍िए जाएंगे, जिससे क‍िसी प्रकार का ट्वीट नहीं किया गया या सालों से उन्हें लॉगइन ही नहीं किया गया है।

वही दूसरी तरफ बेल्लारी मे  राहुल गांधी ने कहा 40% कमीशन लूटने वाली सरकार, ​जिसके नेता (PM Modi) भ्रष्ट है..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -