Automobile

Toyota Hilux: कंपनी ने की एक बार फिर Hilux बुकिंग चालू, दे रही शानदार ऑफर 

stack 5 1

जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपने Hilux लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को ग्राहको के लिए नए ऑफर के साथ एक बार फिर से पेश किया है। टोयोटा एक बार फिर Hilux पिकअप ट्रक की बुकिंग शुरू करने जा रहा है।

जी हां, Toyota ने अपने Hilux पिकअप ट्रक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है, और इस बार टोयोटा अपने ग्राहकों को Hilux की खरीद पर शानदार ऑफर भी दे रहा है ।

Toyota दे रहा अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर 

Toyota

Credit: google

Toyota, Hilux लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक खरीदने के लिए शानदार ऑफर दे रहा है । Toyato Hilux खरीदने वाले ग्राहक अब सबसे कम EMI ऑप्शन चुन सकते है । जो केवल 32,886 रुपये से शुरू होगा । इसके अलावा Toyota, Hilux खरीदने के 3 साल बाद 70% बायबैक का ऑप्शन भी ग्राहकों को दे रहा है ।

ग्राहकों ने दी अच्छी प्रतिक्रिया: Toyota

टोयोटा के रणनीतिक विपणन के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने बताया कि हमने Hilux की फिर से बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है। हम ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया से बेहद खुश है। Toyota Hilux खरीदने वाले ग्राहक अब सबसे कम EMI ऑप्शन चुन सकते है । जो केवल 32,886 रुपये से शुरू होगा ।

Toyota

Credit: google

इसके अलावा टोयोटा Hilux खरीदने के 3 साल बाद 70% बायबैक का ऑप्शन भी ग्राहकों को दे रहा है। अतुल सूद ने कहा कि  70 प्रतिशत सुनिश्चित बायबैक के सर्वोत्तम वित्त विकल्पों के साथ वर्ल्ड लेवल पर अब में Hilux का मालिक बन गया हूँ। जो काफी रोमांचक है।

Toyota

Credit: google

ये ऑफर हमारे प्यारे Hilux के ग्राहको के लिए है, जो ग्राहकों की प्राथमिकताओं को पूरा करेगी और साथ ही हमारे ग्राहक Hilux की अच्छी सुविधा का आनन्द ले पाएंगे। ये शानदार ऑफर के साथ ग्राहक टोयोटा के साथ सफर मे आगे बढ़ते हुए इसके उत्पादनों का लाभ लेंगे।

Also read: Electric Scooter: Honda करेगी 2024 तक दो नए Electric Scooter को लॉन्च

Toyota के फीचर 

Toyota

Credit: google

  • टायर एंगल मॉनिटर।
  • 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन।
  • डुअल-जोन एसी।
  • कनेक्टेड फीचर्स।
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर।
  • 700 mm गहरे पानी मे उतरने की क्षमता।
  • खराब रास्तो पर भी आसानी से चलाया जा सकता है।
  • यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध है – 4×4 एमटी स्टैंडर्ड, 4×4 एमटी हाई और 4×4 एटी हाई।

Toyota के टेक्निकल spacifiaction

Toyota

Credit: google

  1. 2755 सीसी, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध।
  2.  201 bhp का पावर जेनरेट करता है।
  3. 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  4. 5 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी।
  5. 80 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है।
  6. लम्बाई 5325mm, चौड़ाई 1855mm और व्हीलबेस 3085mm है।

Toyota Hilux की कीमत 

Toyota

टोयोटा हाइलक्स की कीमत 30.40 लाख से शुरू होकर 37.90 लाख तक जाती है। जिसमें इसके बेस मॉडल की कीमत 30.40 लाख रुपये तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 37.90 लाख रुपये है।

Also read: Citroen C3 Aircross To Be Launched In India Soon !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp