Automobile

Mahindra Scorpio को टक्कर दे रही यह कार कीमत में भी है सस्ती, जबरदस्त बिक्री से लोगों में क्रेज। आखिर क्या खासियत है इसमें?

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio Rival: भारतीय कार बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV (Mahindra Scorpio) का अपना अलग की रुतबा है। गांवों से लेकर शहरों तक इस एसयूवी को बेहद पसंद किया जाता है।

Mahindra Scorpio को अब कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से बेचती है। इसे पिछले साल नए ढंग से लांच किया गया था। ग्राहक इसे शानदार लुक, बेहतरीन परफॉर्मेंस और सात सीटर के चलते खूब पसंद करते हैं।

हालांकि, महिंद्रा की ही एक और एसयूवी है, जो आपको Mahindra Scorpio से पांच लाख रुपये कम में यह फेसिलिटी देती है। चौकाने वाली बात यह है कि कभी-कभी स्कॉर्पियो से अधिक ब्रिक्री इस गाड़ी की हो जाती है। जो कि अपने आप में ही एक बड़ी बात है।

Mahindra Scorpio को दे रही टक्कर

हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) है। बता दें कि जैसे Mahindra Scorpio के दो मॉडल्स- Scorpio Classic और Scorpio-N में बिक्री की जाती है।

Mahindra Scorpio

Credit: Google

तो उसी प्रकार बोलेरो भी दो मॉडल्स Bolero और Bolero Neo  में भी आती है। Scorpio Classic की कीमत 12.64 लाख रुपये से शुरू होकर 16.14 लाख रुपये तक जाती है।

महिंद्रा बोलेरो की कीमत है इतनी

उसी प्रकार महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये से लेकर 10.48 लाख रुपये तक जाती है। मतलब यदि आप दोनों कारों के टॉप मॉडल की तुलना करें तो बोलेरो आपको Mahindra Scorpio के मुकाबले पांच लाख से भी ज्यादा सस्ती पड़ेगी।

इंजन और फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) एक सात सीटर कार है, जिसमें तीसरी पंक्ति में जंप सीट्स दी गई हैं। इन सीट्स को आप इस्तेमाल न होने पर फोल्ड कर सकते हैं।

Mahindra Scorpio

Credit: Google

इससे आपको सामान रखने के लिए अधिक स्थान मिल जाता है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

Also Read: Want to save money on car purchase? Here’s the tip

Mahindra Bolero के फीचर्स 

वहीं फीचर्स की बात की जाए तो बोलेरो (Mahindra Bolero) में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, AUX और USB कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ- इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टेयरिंग दिया गया है।

Mahindra Scorpio

Credit: Google

सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं हैं। इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, टाटा नेक्सन, मारूती ब्रेजा, जैसी ब्रांडेड कारों से होता है। इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसकी वजह इसकी मजबूती बताई जाती है।

Also Read: Bageshwardham: तो ये अलौकिक सिध्दी है बागेश्वर वाले महाराज के पास, जानें कैसे मिलती है लोगों की जानकारी?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp