Top News

देश के इन 16 जिलों में 28 दिन से नहीं मिला एक भी कोरोना केस

देश में चल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी राज्‍य की सभी सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं लॉकडाउन के चलते देश में कुछ जिलों से राहत की खबर भी आ रही है। सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि जिन 16 जिलों में पहले कोरोनोवायरस के मामले सामने आए थे, उन जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है। जिलों में माहे (पुदुचेरी), कोडागु, चित्रदुर्ग और दावणगेरे (कर्नाटक), पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड), प्रतापगढ़ (राजस्थान), बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव (छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, इम्फाल पश्चिम (मणिपुर) और आइजोल (मिजोरम) शामिल हैं।

यह भी जरूर पड़े- कोरोनावायरस के 6 नए लक्षण आए सामने अब इन नये तरीकों से हमला करेगा कोरोना वायरस

इसकी जानकारी सरकार ने इंडिया फाइट वैक कोरोना ट्वीटर हैंडल के जरिए लोगो तक पहुंचाई। जिसमें यह बताया गया कि  16 जिले जिनमें पहले कोरोना मामले पाए गए थे, पिछले 28 दिनों में किसी भी ताजा मामले की रिपोर्ट नहीं की गई है।

इन 16 जिलों की सूची आप नीचे चित्र में देख सकते हैं-

बेशक ही यह देश के लिए एक अच्‍छी खबर है लेकिन अगर पूरे भारत में कोरोना की बात करें तो वाकी कई जिलों में कोरोना का प्रभाव तेजी से देखने को मिल रहा है। भारत में अब तक 29,435 कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल चुके हैं। जिनमें से 934 लोग इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं।  

यह भी जरूर पड़े- गुजरात: लूडो गेम में हिंसा, सामने आयी दिल दहला देने वाली घटना
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp