Top News

कोरोना के इस बुरे वक्‍त में इन 11 देशों ने भारत को भेजी मदद, यहां देखें लिस्‍ट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण भारत की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है, तेजी से बढ़ रहे मौत के मामलें पूरी दुनिया के सामने नहीं है, कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए देश हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी बीच दुनिया के कुछ देशों ने भी भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढाए हैं, मुश्किल की इस घड़ी में अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और सिंगापुर जैसे कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं।

ऑक्‍सीजन और दवा की कमी देखते हुए कई देशों ने भारत को ऑक्‍सीजन और वैक्‍सीन की मदद भेजनी चालू कर दी ताकि जल्‍दी से जल्‍दी कोरोना मामलों पर रोक लगाई जाए।  

यहा देखें उन 11 देशों की लिस्‍ट जिन्‍होनें भारत को कोरोना से लड़ने के लिए मदद भेजी-

  1. सऊदी अरब –

देश में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए सऊदी सरकार द्वारा 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भारत भेजा गया है ताकि भारत में कोरोना मरीजों को पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन मिल सके। अदानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से आपूर्ति को शिपमेंट किया जा रहा है।

  1. अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत के लिए आगे आया है, अमेरिकी सरकार ने 318 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 26 अप्रैल, 2021 को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचाएं। ताकि मरीजों को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन मिल सके।

राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि अमेरिका भारत की मदद करने के लिए तैयार है क्‍योंकि “जिस तरह भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सहायता भेजी थी, जब हमारे अस्पतालों में महामारी शुरू हो गई थी, हम भारत को उसकी जरूरत के समय मदद करने के लिए तैयार हैं।”

  1. ब्रिटेन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बोरिस जॉनसन ने मदद भेजने के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है, साथ ही यूके सरकार द्वारा भारत में 140 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन जनरेटर दिल्ली भेजे गए हैं।

  1. सिंगापुर

25 अप्रैल 2021 को भारत की स्थिति देखते हुए सिंगापुर सरकार ने 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 500 BiPAPs, और अन्य मेडिकल सप्लायर्स भारत भेजे हैं। इसके अलावा सिंगापुर सरकार पवक्‍ता ने ट्वीट कर कहा कि हम इस मुश्किल घडी में भारत के साथ खड़ें हैं।

  1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया भी देश की मदद के लिए आगे आया है और भारत के लिए सुरक्षा उपकरण, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन भेजने का वादा कर चुका है। इससे पहले ऑसट्रेलिया के क्रिकेटर पेट कमिन्‍श जोकि आईपीपएल खेल रहे हैं भारत की मदद कर चुके हैं।

  1. जर्मनी

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत की मदद का वादा किया है, जिसमें जर्मनी, भारत में लगभग 23 ऑक्सीजन पैदा करने वाले प्लांट लगाएगा। इसके अलावा भारत में ऑक्सीजन और दवाइयां भी भेजी जाऐगीं।

  1. फ्रांस

भारत की सहायता में फ्रांस के राष्ट्रपति ने बयान देते हुए कहा कि फ्रांस सराकर आने वाले दिनों में भारत को “महत्वपूर्ण” अतिरिक्त ऑक्सीजन क्षमता देने की योजना बना रहा है। ताकि ऑक्‍सीजन की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन तथा 8 ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा।

  1. पाकिस्‍तान-

मुश्किल की इस घड़ी में पडोसी देश पाकिस्‍तान भी मदद के लिए आगे आया है, इस संकट की घटी में पाकिस्‍तान भारत को अन्‍य मेडिकल उपकरण और वेंटिलेटर देने की पेशकश कर रहा है।

  1. चायना –

अमेरिका के भारत में वैक्‍सीन मटेरियल भेजने के बाद चायना भारत की मदद के लिए आगे आया है। भारत चायना विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजियन ने अपने बयान में कहा कि चायना भारत की जरूरतों के अनुसार सहायता और मदद देने के लिए तैयार है। 25 अप्रैल, 2021 को हॉन्ग कॉन्ग से भारत में 800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजे गए हैं। इसके अलावा चायना आने वाले समय में 10 हजार और ऑक्‍सीजन कंसट्रेटर्स भेजने की तैयारी कर रहा है।

  1. कनाडा

कनाडा सरकार भी मुश्किल समय में भारत की मदद के लिए आगे आयी है और पीपीई किट और वेंटिलेटर की मदद की पेशकश की है।

  1. भूटान

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा के अनुसार राज्य सरकार ने पड़ोसी देश भूटान से ऑक्सीजन आयात करने की व्यवस्था की है। भूटान में एक नया ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें – शुरू होने जा रहे हैं कोरोना वैक्‍सीन के रजिस्ट्रेशन, 18 साल से ऊपर के सभी लोग करा सकेगें, यहां देखें प्रोसेस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp