Tata: यदि आप भी इस महीने में नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं और आप उस कार पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी लेना चाहते है तो आप टाटा की इन कार को खरीद सकते हैं क्योंकि इस महीने इन सभी कार पर टाटा बंपर डिस्काउंट दे रहा है वही आपको बता दें कि टाटा की इन 5 गाड़ियों पर इस महीने ₹45000 तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
वही यदि आप इस महीने टाटा की 10 लाख से सस्ती कार जैसे टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज और टाटा टिगोर को खरीदते है तो आपको ₹28000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है वही टाटा सफारी और टाटा हैरियर में से किसी भी गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको ₹45000 रुपए का बंपर डिस्काउंट मिल सकता है लेकिन यह डिस्काउंट सिर्फ इसी महीने मिल सकता है।
Tata की 10 लाख से कम कीमत की गाड़ियों पर डिस्काउंट

यदि आप टाटा की तरफ से आने वाली टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज और टाटा टिगोर को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको –
- टाटा टियागो पर आपको ₹10000 का कंजूमर स्कीम डिस्काउंट और ₹10000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
- टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट पर टोटल ₹25000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है और पेट्रोल वेरिएंट पर टोटल ₹20000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- वही टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर टोटल ₹20000 का डिस्काउंट मिल रहा है और सीएनजी वेरिएंट पर टोटल ₹25000 का डिस्काउंट मिल जा रहा है।
Tata की 10 लाख से आदिक कीमत की गाड़ियों पर डिस्काउंट

यह भी पढ़े:- टाटा पंच को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च होगी Hyundai Casper
यदि आप फरवरी महीने में टाटा की तरफ से आने वाली टाटा सफारी या टाटा हैरियर को खरीदते हैं तो आपको –
- टाटा सफारी कार खरीदने पर आपको टोटल ₹35000 पर डिस्काउंट दिया जाएगा जिसमें ₹25000 का एक्सचेंज डिस्काउंट वही ₹10,000 का कंजूमर स्किम डिस्काउंट मिलेगा
- वही टाटा हैरियर कार खरीदने पर भी आपको टोटल 35,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- 5 High Carb Food Ideas That You Can Add In Your Daily Diet