Automobile

टाटा पंच को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च होगी Hyundai Casper

Hyundai Casper

Hyundai Casper: यदि वर्तमान समय की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार्स में टाटा पंच का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि भारत में कम कीमत के साथ इतने ज्यादा फीचर सिर्फ इसी कार में मिल रहे हैं।

लेकिन बहुत जल्द हुंडई भी अपनी नई एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है जो टाटा की पंच को टक्कर दे सकेगी वही आपको बता दें इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा गया है ताकि यह कार भारत के लोगों के बजट में भी आ सके।

Hyundai Casper के फीचर्स और इंजन

Hyundai Casper

Credit Google

  • इस कार में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।
  • यह कार स्टाइलिश और स्पोर्ट लुक में बनाई गई है।
  • इसमें ड्यूल एयरबैग्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया जाता है।
  • Hyundai Casper में आपको मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक कलैडिंग भी मिलेगी।
  • इस कार में आपको एलईडी रिंग और एलईडी डीआरएल भी मिलता है।
  • Hyundai Casper में आपको 1.1 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
  • इसका इंजन 82 बीएचआई की पावर को जनरेटर करने की क्षमता रखता है।

Hyundai Casper की कीमत

Hyundai Casper

Credit Google

यह भी पढ़े:- साल 2023 में Maruti Suzuki करेगी इन कारों को लॉन्च

आपको बता दें कि हुंडई कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है वही आपको बता दे की यह कार अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है यह सिर्फ विदेशों में ही लॉन्च हुई है लेकिन बहुत जल्द इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है और हो सकता है यह कार 2023 में ही भारत में लॉन्च कर दी जाए वही इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Priyanka Chahar Choudhary’s Shocking Reaction to MC Stan Bigg Boss Win

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp