Sports

T20 World Cup: न्यूजीलैंड-श्रीलंका, पाकिस्तान-इंग्लैंड सुपर-8 से लगभग बाहर, जानें पूरा समीकरण

Icc T20 World Cup 2024 Qualification Scenario

T20 World Cup 2024 में लीग स्टेज के दौरान कुछ बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। ग्रुप राउंड के दौरान कई उलटफेर भी देखने को मिले। इससे सुपर-आठ में पहुंचने की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। अब हर ग्रुप में कुछ ऐसी बड़ी टीमें हैं, जिन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को सुपर-आठ के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए जूझना पड़ रहा है। अगर ये टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर होती हैं तो इन पर अगले T20 World Cup से पहले क्वालिफाइंग राउंड में खेलने का खतरा मंडराएगा। आइए देखते हैं मुश्किलों में पड़ी कुछ टीमों के सुपर आठ में पहुंचने की क्या संभावनाएं हैं.

T20 World Cup 2024

हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लिनघन ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 को लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘तो इस बात की अब तगड़ी संभावना है कि वर्ल्ड कप के अगले चरण में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका नहीं होंगे. दिलचस्प.’ आइए जानते हैं कि मैक्लिंघन ने ऐसा पोस्ट क्यों किया.

पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं. पाकिस्तान की टीम भारत और अमेरिका से हार चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हार चुकी है. श्रीलंका भी बांग्लादेश(T20 World Cup) और दक्षिण अफ्रीका से हार चुका है. इंग्लैंड और श्रीलंका का एक-एक मैच बारिश के कारण रद हो चुका है. इस कारण ये चारों टीमें अपने ग्रुप में टॉप-2 में आने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

t20 world cup super 8 qualification scenario

अगर अमेरिका अपने दोनों मैच हार भी जात है और पाकिस्तान का आखिरी मैच बारिश से धुलता है तो बाबर आजम की अगुआई वाली टीम सुपर-आठ में पहुंचने से पहले ही बाहर हो जाएगी। अगर अमेरिकी(T20 World Cup) टीम का कोई मैच धुलता है और उसे एंक मिला और फिर पाकिस्तान की टीम अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उनके लिए परिणाम कोई काम का नहीं होगा। अमेरिका के पांच अंक हो जाएंगे और पाकिस्तान की टीम चार अंक पर ही रह जाएगी। भारत का नेट रन रेट काफी ऊपर है। बाकी बचे दोनों मुकाबले में बड़े अंतर से हार ही टीम को बाहर कर सकती है। टीम इंडिया को अगले दोनों मैच अपनी तुलना में ऑन पेपर बेहद कमजोर टीम से खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया का सुपर आठ में पहुंचना तय माना जा रहा है।

क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को क्या करने की जरूरत है?

ग्रुप ए की तरह, ग्रुप बी में एक टीम ऑस्ट्रेलिया ड्राइवर सीट पर बैठी है। टीम सुपर आठ(T20 World Cup) के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि इंग्लैंड की स्थिति पाकिस्तान के समान है। उन्हें अपने अंतिम दो मैच जीतने की जरूरत है और यह उम्मीद करनी है कि स्कॉटलैंड 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी गेम हार जाए। इंग्लैंड के लिए सुपर आठ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, उनके पास नेट रन रेट की भी बड़ी दिक्कत है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है।

श्रीलंका की टीम लगभग टी20 विश्व कप से बाहर

नेपाल के खिलाफ लॉडरहिल में वॉशआउट का मतलब है कि श्रीलंका के क्वालिफाई(T20 World Cup) करने की संभावना बेहद कम है। अब उसे दूसरी टीमों की बजाय मौसम से काफी उम्मीदे हैं। अगर श्रीलंका की टीम रविवार को नीदरलैंड को हरा देती है तो उसके अधिकतम तीन अंक हो पाएंगे, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के दो-दो अंक हैं।

Also Read: सूर्या का जिगरी भारत के लिए ही बना काल, Kohli-Rohit का विकेट लेकर हासिल कर लिया बड़ा कीर्तिमा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp