Automobile

Fortuner और Meridian भी नहीं टिकती इस SUV Car के सामने, कम कीमत में मिलेंगे कई लग्जरी फ़ीचर्स

SUV Car

SUV Car: वर्तमान समय में भारत के ज्यादातर लोग एसयूवी कार को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन कार में कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी SUV Car के बारे में बताने वाले है जिसके सामने फॉरचूनर और मेरिडियन भी नहीं टिकती है क्योंकि इस कार में कम कीमत में कई सारे लग्जरी फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए भारत के कई लोग फॉर्च्यूनर और मेरीडियन की जगह इस कार को खरीदना पसंद करते हैं।

जिस SUV Car के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे है वह MG Motors की तरफ से आने वाली MG Gloster कार है वही आपको बता दे की इस कार में काफी दमदार इंजन लगाया जाता है इसी के साथ इस कार का माइलेज भी ज्यादा होता है जिस वजह से काफी लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं वही आपको बता दे की इस कार की कीमत भी फॉर्च्यूनर और मेरिडियन के मुताबिक काफी कम है लेकिन इस कार में कई लग्जरी फ़ीचर्स दिए जाते हैं।

एमजी ग्लोस्टर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (MG Gloster Technical Specifications)

SUV Car

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज करीब 12 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- एमजी ग्लोस्टर में 1996 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- कार 212 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- एमजी ग्लोस्टर अधिकतम 478 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- यह डीजल से चलने वाली कार है।
  • गियरबॉक्स:- एमजी ग्लोस्टर में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 6 सीटर और 7 सीटर के विकल्प में आती है।
  • बॉडी टाइप:- एमजी ग्लोस्टर एक एक्सयूवी कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 75 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।

एमजी ग्लोस्टर के फ़ीचर्स और कीमत (MG Gloster Features & Price)

SUV Car

Credit: Google

  • इस कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ टोटल 6 एयरबैग दिए गए हैं।
  • इसी के साथ इसमें ADAS फीचर के साथ ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, चेंज असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • एमजी ग्लोस्टर में एलॉय व्हील्स, फोग लाइट सनरूफ, मूनरूफ और एलईडी DRLs भी लगाए जाते हैं।
  • इस SUV Car में इंटरटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाई गयी है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
  • एमजी ग्लोस्टर के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 32.60 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 42.38 लाख रुपए है।

इस SUV Car की Fortuner और Meridian से होगी टक्कर

SUV Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: Tata Punch ने बनाया नया रिकॉर्ड, कम कीमत में मिलती है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, हुंडई क्रेटा भी रह गई पीछे

आपको बता दें कि यह SUV Car फॉर्च्यूनर के साथ-साथ जीप की तरफ से आने वाली मेरिडियन और महिंद्र एक्सयूवी 700 को भी कड़ी टक्कर देती है क्योंकि इस कार में शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसी के साथ इस कार का माइलेज भी काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़े: Tata Safari: The Bold Choice For You

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp