Top News

दक्षिण कोरिया के कलाकारों ने Thanksgiving Festival में बॉलीवुड गानों पर किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल

Chuseok Korean Thanksgiving Festival: दरअसल कोरिया मेंं इन दिनों थैंक्सगिविंग फेस्टिवल मनाया जा रहा है जिसमें सभी डांस कलाकारों ने भारतीय कपड़े पहन कर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रासलीला के गाने ततड़-ततड़ और नगाड़े संग ढोल बाजे गाने पर अपनी प्रस्तुती दी है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियों में देख सकते है की सभी कलाकारों ने भारत की पारंपरिक ड्रेस पहनी है और पहले कुछ लड़की नगाड़े संग ढोल गाने पर डांस करती दिखती है तो उसके कुछ देर बाद लड़के आते है जो ततड़ ततड़ गाने पर डांस करते है।   

Also Read: 5 Weirdest Guinness World Records

कोरिया का है खास त्यौहार ‘चुसोक’

यह त्यौहार फसल के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस त्यौहार को हंगवी के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है अगस्त का 15वां दिन, यानि इस दिन पूरा चंद्रमा आकाश में दिखाई देता है और परिवार के सभी सदस्य अपने पूर्वजों को धन्यवाद करने के लिए एक साथ इकट्ठे होते है। इस त्यौहार में एक विशेष प्रकार का चावल केक जिसे सोंगपियन कहते है बनाया जाता है। सोंगपियन को चावल के आटे से बनाया जाता है उसके अंदर तिल, चेस्टनट, लाल बीन्स या अन्य सामग्री को भरा जाता है।

Also Read: Vikram Vedha Trailer: फिल्म का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज़ होगा, प्रिव्यू में मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

Follow Us Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp