Bollywood

Sonakshi Sinha Wedding: इस दिन जहीर इकबाल संग शादी के सात फेरे लेंगी सोनाक्षी सिन्हा, भेजा गया वेडिंग इनविटेशन

Sonakshi Sinha Wedding Date Venue Update

Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने जब से ‘हीरामंडी’ सीरीज में अपना अभिनय दिखाया हैं चारों तरफ उनकी ही बातें होने लगी। अब एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इसी महीने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इसके लिए डेट भी फाइनल हो गई है।

इस दिन करेंगी शादी(Sonakshi Sinha Wedding)

Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal getting Married

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इसी महीने की 23 तारीख यानी 23 जून 2024 को मुंबई में शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी के होने वाले पति की बात करें तो उनका नाम जहीर इकबाल है। सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन ऑफिशियली दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया। हालांकि, अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं। जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर अपने प्यार को दिखाते हुए फोटोज भी शेयर की थीं।

कौन-कौन शादी में होगा शामिल?

कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी मुंबई में ही होगी। शादी का जश्न शिल्पा शेट्टी(Sonakshi Sinha Wedding) के रेस्तरां बास्टियन में मनाया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। साथ ही ‘हीरामंडी’ (Heeramandi Cast) की पूरी कास्ट भी शिरकत कर सकती है। कपल की शादी का कार्ड भी बन गया है, जिसे एक मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है और उस पर लिखा है- ‘अफवाहें सच हैं।’

कौन हैं जहीर इकबाल?(Who is Zaheer Iqbal)

जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता इकबाल रतांसी एक जाने-माने ज्वेलर और बिजनेसमैन हैं। उनका सलमान खान की फैमिली से भी गहरी दोस्ती है। सलमान खान ने ही साल 2019 में जहीर को फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया था। पहली बार सोनाक्षी ने जहीर के साथ फिल्म ‘डबल एक्सल’ में काम किया था।

कब शादी कर रहीं सोनाक्षी?(When is Sonakshi Getting Married)

अब खबर आ रही है कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Wedding) सालों तक डेटिंग के बाद जहीर के साथ अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की तैयारी में हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दबंग’ एक्ट्रेस सिर्फ 13 दिन बाद दुल्हन बनने जा रही हैं। वह 23 जून को जही के साथ जीने-मरने की कसमें खाएंगी।

Also Read: Sara Tendulkar के बाद इस हसीना से जुड़ा Shubman Gill का नाम, शादी के रूमर्स पर टीवी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp