Bollywood

Sonakshi Sinha Wedding: बेटी सोनाक्षी की शादी अटेंड करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा? करीबी दोस्त ने बता दी अंदर….

Sonakshi Sinha Wedding

Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल के साथ शादी करने को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें सोनाक्षी की शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

उनसे जब पूछा गया कि क्या सोनाक्षी ने शादी की बात ना बताने पर शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हैं तो पहलाज निहलानी ने कहा, हां, लेकिन वह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते और सोनाक्षी के साथ तो नहीं. वह उनकी लाडली हैं. शादी नहीं अटेंड करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. शत्रुजी ने जैसा कहा, आजकल के बच्चे बताते करते हैं. इजाजत नहीं लेते. वह क्यों नाराज होंगे अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी कर रही हैं. शत्रुजी ने खुद अपनी पसंद की लड़की से 40 साल पहले शादी की है. मैंने खुद ने अपना लाइफ पार्टन चुनते हुए वाइफ से शादी का है. किसी को भी अपने बच्चों से अवास्तविक अपेक्षाएं नहीं रखनी चाहिए.”

बेटी की शादी अटेंड करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी फैमिली बेटी सोनाक्षी की शादी अटेंड करेगी? इस सवाल के जबाव में पहलाज(Sonakshi Sinha Wedding) ने कहा, ‘बिल्कुल, क्यों नहीं करेंगे? शत्रुघ्न अपनी बेटी सोनाक्षी से ज्यादा समय तक नाराज नहीं हो सकते हैं. वो उनकी लाडली हैं. शादी नहीं अटेंड करने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. शत्रुघ्नजी ने कहा कि आजकल के बच्चे इंफॉर्म करते हैं, परमिशन नहीं लेते हैं. अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी करेगी तो वो नाराज क्यों होंगे?’

Shatrughan Sinha to Attend Sonakshi Zaheer Iqbal Wedding

‘शत्रुजी ने खुद 40 साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी. मैंने भी अपना लाइफ पार्टनर खुद चूज किया, जब मैंने शादी की. बच्चों से अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन नहीं होनी चाहिए.’

‘सिन्हा फैमिली में सब ठीक है(Sonakshi Sinha Wedding)’

शत्रुघ्न सिन्हा के रिस्पॉन्स पर पहलाज ने कहा- ‘शत्रुघ्नजी इलेक्शन की वजह से 3 महीने से मुंबई(Sonakshi Sinha Wedding) से बाहर थे, आपने उनसे तब बात की होगी. भाभीजी पूनम सिन्हा को जरुर पता होगा. शत्रुघ्न के वापस आने पर भाभीजी ने उन्हें बताने का डिसाइड किया होगा. अब वो मुंबई आ गए हैं और सोनाक्षी और उनके परिवार में सब ठीक है.’

Also Read: बिग बॉस 17 के अभिषेक कुमार और करणवीर मेहरा ने रोहित शेट्टी के लिए प्रशंसा पोस्ट साझा की

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp