Business

Share: कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी, इस कंपनी को मिला एक नया बड़ा ऑर्डर, निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा Return

Share Solar industries

Share: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज आपके निवेश करने का काफी शानदार मौका मिल सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी कंपनी लेकर आए हैं जिसमें निवेश करने से आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है बताया जा रहा है कंपनी के Share में किसी ऑर्डर के मिलने के बाद काफी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है ऐसे में यदि आप कंपनी के शेयर में निवेश करेंगे तो आप इससे तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं

चलिए जाने कंपनी का नाम

आज हम जिस कंपनी के बारे में आपसे चर्चा कर रहे हैं उसे कंपनी का नाम सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी है इसके शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है कंपनी का मार्केट कैप 462.59 बिलियन है और कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस ₹5320.40 रुपए है जबकि 52 वीक लो प्राइस ₹4353.35 है

जानिए कंपनी के Share की कीमत

सोमवार को कंपनी के Share में काफी तेजी देखने को मिली है कंपनी के शेयर में 4% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जिससे कंपनी के शेयर 5359.95 पर पहुंच गए हैं कंपनी के शेयर एन एस ई पर 5202.05 रुपए पर ओपन हुए थे और शेयर में 3.5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई जिससे कंपनी के शेयर 5320.40 रुपए पर पहुंच गए इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 17% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है बताया जा रहा है कंपनी के Share में यह तेजी किसी ऑर्डर की मिलने के बाद देखने को मिली है

चलिए जाने कंपनी का ऑर्डर

Solar industries कंपनी को कोल इंडिया से 1853 करोड रुपए का मेगा आर्डर मिला है इस आर्डर के माध्यम से इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव की बल्क सप्लाई की जानी है इस कांटेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी के पास 2 साल का समय रहेगा

यह भी पढ़ेHealth Tips: जौ की रोटी खाने से कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, इसका पानी भी फायदेमंद

जानिए कंपनी का कारोबार

Solar industries कंपनी नागपुर बेस्ट कंपनी है यह कंपनी इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव और डिफेंस सेगमेंट में काम करती है इस कंपनी की गिनती एक्सप्लोसिव और एक्सप्लोसिव एक्सेसरीज के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग और सप्लायर में होती है यह कंपनी बल्क और कार्टेज एक्सप्लोसिव डेटोनेटर, डेटोनेटिंग कार्ड, कास्ट बूस्टर बनाने का काम करती है और साथ में इसकी सप्लाई भी करती है

यह भी पढ़ेShare Market: यह शेयर करा रहा है निवेशकों की बंपर कमाई, 2 साल में 363% से अधिक की तेजी

Disclaimer: Share Market में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp