Top News

कोरोना पर आस्‍था भारी: कुंभ 2021 के ये खौफनाक वीडियो बताते हैं कि क्‍यों लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मामलें

पूरा देश एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर का शिकार बनता नजर आ रहा है, राज्‍य सरकारें फिर से लॉकडाउन का सहारा ले रहीं हैं ताकि तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों में थोड़ा बहुत अंकुश लगाया जाए, लेकिन देश में कहीं कुछ ऐस दृश्‍य देखने को मिल रहे हैं, जो हैरान कर देने वालें है चुनावी रैली हों या कुंभ 2021 का श्‍याही स्‍नान, लाखों की संख्‍या में एकत्रित भीड़ इस बात की गवाह है कि क्‍यों कोरोना मामलों संख्‍या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कोविड नियम हुए तार तार

कुंभ मेले में कोरोना के नियमों की देख रेख कर रहे आईजी संयज गुंज्‍याल का कहना है कि उन्‍होनें लोगों से कोविड नियमो का पालन करने का आग्रह किया लेकिन श्रध्‍दालुओं की उमड़ी भीड़ को संभाल पाना मुश्किल था अगर वे ऐसा करते तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी जो कई लोगों की मौत की वजह बन सकती थी।

चुनावी रैली पर भी उठ रहे सवाल

असम बंगाल की चुनावी रैली भी देश के लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहीं है एक तरफ जहां सरकार कोरोना नियमों का पालन करने आग्रह कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ रोड और चुनावी रैली में हजारों की संख्‍या में लोग एकठठा होकर कोरोना नियमों का बार बार उल्‍लघंन कर रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-पाकिस्‍तान में खूनी PUBG: घर में असली PUBG खेलते हुए एक शख्‍स ने अपने ही परिवार वालों को मारी गोली, वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp