Business

वेदांता से मिला पावर कंपनी को बड़ा ऑर्डर, ₹180 के पार पहुंचे share, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

share

Share: आज हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आए हैं इसके शेयर में काफी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है यह बढ़ोतरी कंपनी को एक आर्डर मिलने के बाद दर्ज हुई है जिससे इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों की लूट मची हुई है यदि आप भी इस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं और साथ में कंपनी के पिछले साल का परफॉर्मेंस भी आपको बताते हैं

चलिए जानते हैं कंपनी के बारे में

बिजली उत्पादन और निर्माण से जुड़ी GE Power India Ltd कंपनी के शेयर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है कंपनी का मार्केट कैप 11.82 बिलियन है और यदि कंपनी के शेयर का हाई प्राइस देखा जाए तो 52 वीक हाई प्राइस ₹197.70 रुपए है जबकि 52 वीक लो प्राइस ₹97.55 है

चलिए जानते हैं कंपनी के हाल के बारे में

share

आपको बता दे BSE पर कंपनी के Share में 8% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है यह तेजी कंपनी को एक पर्चेंज ऑर्डर मिलने के बाद आई है इस आर्डर के मिलते ही कंपनी के शेयर में 7.90 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई और कंपनी के शेयर 182.90 रुपए पर पहुंच गए

चलिए जानते हैं कंपनी के ऑर्डर के बारे में

कंपनी को 25 करोड रुपए का एनओएक्स रिडक्शन आर्डर प्राप्त हुआ यह आर्डर कंपनी को वेदांता की लांजीगढ़ सीजीपीपी यूनिट से मिला है कंपनी को इस आर्डर को पूरा करने के लिए 14 महीने का समय दिया गया है

यह भी पढ़े – घर से शुरू करें Papad बनाने का बिजनेस, महिलाओं को मिलेगा तगड़ा मुनाफा

share चलिए जाने क्या है कंपनी का पिछला परफॉर्मेंस

share

credit: Google

कंपनी के Share में पिछले 1 महीने में 6.41% की तेजी देखने को मिली है जबकि 6 महीने की बात करें तो कंपनी के Share ने 6 महीने में निवेशकों के लिए 60.96 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है और यदि 1 साल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में 14 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई है निवेशकों को इस कंपनी के शेयर में निवेश करने से काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है

यह भी पढ़े –12% उछला इस कंपनी का Share, निवेशकों को मिल सकता है तगड़ा मुनाफा, जानिए इस कंपनी के बारे में

Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसीलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp