Business

Share: इस कंपनी को मिला 347.29 करोड रुपए का नया ऑर्डर, कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी

Share

Share: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें निवेश करने से आपको काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है इस कंपनी के शेयर को एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसके चलते कंपनी के शेयर में काफी तेजी दर्ज हो रही है यदि ऐसे में आप इस कंपनी के Share में निवेश कर देते हैं तो आप इस कंपनी के माध्यम से तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं

Share: चलिए जानते हैं कंपनी का नाम

आज हम जिस कंपनी के बारे में आपसे बात कर रहे हैं उसे कंपनी नाम बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी है इस कंपनी को एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसके चलते कंपनी के Share में तेजी देखने को मिल रही है कंपनी का मार्केट कैप 129.49 बिलियन है कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस ₹1327.70 और कंपनी का 52 वीक लो प्राइस ₹959.45 है

चलिए जानते हैं कंपनी का ऑर्डर

कंपनी को पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से 347.29 करोड रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है कंपनी को पावर ग्रिड के माध्यम से उनकी प्रोजेक्ट स्पेसिफिक ट्रांसमिशन कंपनी के लिए और उसकी ओर से सर्विस कांटेक्ट की आपूर्ति का काम प्राप्त हुआ है इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के भादला में 109 किमी की 765kV ट्रांसमिशन लाइन सम्मिलित हुई है इस आर्डर को कंपनी को 15 महीने के भीतर पूरा करना है

share

इसके अतिरिक्त कंपनी को 13 अक्टूबर को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से उनके एसपीबी मेसर्स अनंतपुर कुरनूल ट्रांसमिशन के लिए और उनकी ओर से सप्लाई आफ सर्विसेज का आर्डर प्राप्त हुआ था इस आर्डर में कंपनी को आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में 83.12 किलोमीटर तक 400kV ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम करना है इसके साथ कुरनूल में 183 किलोमीटर तक 400kV नई ट्रांसमिशन लाइन बिछाना है इस काम को कंपनी को 21 महीने के अंदर पूरा करना है

यह भी पढ़े- सेल के कुछ घंटे के अंदर ही यह Mobile हो गया आउट ऑफ स्टॉक, फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं इसे कम दाम में

चलिए जानते हैं कंपनी का हाल

बुधवार 18 अक्टूबर को कारोबार की प्रारंभ होते ही कंपनी के Share में 1% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है शेयर मार्केट में जब इस आर्डर का मालूम हुआ तो कंपनी के शेयर में सुबह 9:18 पर 0.86% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है कंपनी ₹945 से ₹1103.95 के स्तर पर पहुंच गए
यह भी पढ़े- Share: इस कंपनी के शेयर ने 3 सालों में दिया 380% का तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, जानिए कंपनी का नाम

यह भी पढ़े: Netherlands ने कर दिया ऐसा, लोग हो गए हैरान, वर्ल्ड कप में हरा दिया साउथ अफ्रीका को

Disclaimer: Share Market में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp