Top News

इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों को भी बनाया जा रहा राजनीति का निशाना, इंदौर से आयीं ये तस्‍वीरें दर्दनाक

एक बार फिर चुनाव के रंग में रंगी मध्‍यपद्रेश की बीजेपी सरकार सिर्फ कोरोना के नियमों का ही उल्‍लघंन नहीं कर रही बल्कि जानवरों को भी राजनीति का हिस्‍सा बनाती नजर आ रही है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwaad Yatra) के दौरे पर हैं और और अपनी पार्टी के प्रचार केलिए मध्‍यप्रदेश के प्रत्‍येक शहर में Jan Ashirwaad Yatra निकाली जा रही है। कोरोना के नियमों की धज्ज्यिां उठाती इस यात्रा की तस्‍वीरें हैरान कर देने वाली हैं। 

मध्‍यप्रदेश में धूम धाम से निकाली जा रही जन प्रतिनिधि यात्रा में न सिर्फ कोरोना नियमों का उल्‍लघन किया जा रहा है बल्कि जानवरों को भी अब राजनीति का हिस्‍सा बना लिया गया है। इंदौर शहर से सोशल मीडिया पर आया एक घोडे का फॉटो ये साफ दिखाता है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रचार के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

इस मामले में इंदौर के एक थाने में पशुक्रूरता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, ये छोडा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwaad Yatra) में छावनी क्षेत्र के एक स्‍वागत द्वार पर नजर आया है। खबरों की माने तो भाजपा के पर्व पार्षद रामदास गर्ग ने इस घोडे को Jan Ashirwaad Yatra का हिस्‍सा बनाने के लिए बुलाया था।

पशु क्रूरता अधिनियाम 1960 के तरह ये मामला दर्ज किया गया है, इस अधिनियम पशुओं के खिलाफ क्रूरता और उन पर अत्‍याचार के मामले में कार्यवाही की मांग करता है। खबरों की माने तो यात्रा के जुलूस के दौरान सिंधिया के साथ करीब 1,000 वाहनों का काफिला चल रहा है।’ जन आशीर्वाद यात्रा आने वाले समय में पूरे मध्‍यप्रदेश का दौरा करेगी जिसमें हजारों की मात्रा में लोग इकठ्ठे होगें। गनिमत है कि कोरोना के नियमों को उल्‍लघंन करती ये यात्रा फिर से कोरोना की तीसरी लहर ही वजह न बन जाए।

यह भी जरूर पढें-  टोक्‍यो ओलपिंक में हिस्‍सा लेने वाले सभी खिलाडियों के साथ पार्टी करते नजर आए पीएम मोदी, देखें वीडियो:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp