Top News

वेब-सीरीज में बिना जरूरत अश्लीलता और नग्नता परोसना पूरी तरह गलत : ग्रूशा कपूर

बड़े पर्दे या वेब सीरीज में काम करना एक अलग ही मजा है। बड़ा पर्दा हो या वेब सीरीज इनमें काम करने की बात ही कुछ और है। जब मैं सीरियल्स के साथ जुड़ी थी, तब टीवी पर बहुत अच्छा काम होता था। मेरा सौभाग्य है कि मुझे टीवी पर बहुत अच्छा काम करने का मौका मिला, लेकिन अब जिस तरह का काम टीवी पर होता है। मेरा मन ही नहीं होता है छोटे पर्दे पर काम करने का। यह कहना है टीवी और फिल्म एक्ट्रेस ग्रूशा कपूर का। 

वे इन दिनों भोपाल में फिल्म शुक्रदोष की शूटिंग में व्यस्त हैं। पुराने भोपाल के गिन्नौरी में चल रही शूटिंग के दौरान उन्होंने StackUmbrella से विशेष बातचीत में बड़े और छोटे पर्दे से जुड़े अपने कई अनुभवों को साझा किया। बातचीत में उन्होंने वेब सीरीज में पेश की जा रही महिलाओं की नेगेटिव छवि को लेकर चिंता भी व्यक्त की।    

बने रहने के लिए टीवी को बदलना होगा : 
बड़े पर्दे पर मुझे लगातार अच्छे किरदार निभाने को मिल रहे हैं। साथ ही मेरे काम को सराहा भी जा रहा है। बड़े पर्दे पर काम करने के दौरान मुझे बहुत मजा आता है। साथ ही मैं जिन फिल्मों में काम कर रही हूं। मुझे बहुत मजा आ रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि बड़े पर्दे पर काम करने में ज्यादा एक्सपोजर मिलता है। ये सब बातें छोटे पर्दे में नहीं हैं। 


छोटे पर्दे के दर्शकों में जो बदलाव आया है, उसका कारण बदलती हुई आर्थिक परिस्थितियां हैं। पहले कुछ चुनिंदा घरों में टीवी होता था। ज्यादातर लोग साहित्य के जानकार थे, इसलिए सीरियल्स और कहानियां भी वैसी ही बनती थीं। आज हर घर में टीवी पहुंच चुका है, जिसके कारण छोटे पर्दे के दर्शक पूरी तरह से बदल गए हैं। इसलिए टीवी को बदलाव करने होंगे, नहीं तो टीवी बीते जमाने की बात हो जाएगा। 



आज हर दो तीन महीने में टीवी सीरियल्स बंद हो जाते हैं, क्योंकि दर्शकों तक अच्छी कहानियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसलिए सीरियल्स की टीआरपी भी जीरो हाे रही है। क्योंकि जो कहानियां दिखाई जा रही हैं, वो दर्शकों को पसंद नहीं आ रही हैं। 

वेब सीरीज में अश्लीलता और नग्नता पूरी तरह गलत : 
ओटीटी प्लेटफॉर्म नए कलाकारों के लिए तो अच्छा है ही पुराने कलाकारों के लिए भी ये एक वरदान है। कई वेबसीरीज में बहुत बढ़िया काम हो रहा है। हालांकि यहां भी हर वेब सीरीज में अच्छा काम नहीं हो रहा है। मेरा मानना है कि हर वेब सीरीज में नग्नता और अनुचित भाषा का प्रयोग किया जाना गलत है। मुझे तो यह ठीक नहीं लगता है, लेकिन यदि परिवेश ऐसा दिखाया जा रहा है कि तो हम थोड़ा सा भाषा के साथ प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन हर वेब सीरीज में गालियां मुझे ठीक नहीं लगती हैं। 



साथ ही हर औरत को दूसरे मर्द के प्रति एक्साइटेड दिखाया जाना भी गलत है। हर औरत को अपना पति छोड़कर दूसरा ही मर्द पसंद आ रहा है, यह भी मुझे ठीक नहीं लगता है। मुझे यह सब वेबसीरीज को हिट करने का शॉर्ट कट तरीका लगता है। मुझे लगता है कि अपने सब्जेक्ट पर कान्फिडेंस होना चाहिए। आपको स्कैम 1992 और पंचायत (वेब सीरीज) देखिए, उसमें एक भी गंदा शब्द नहीं है। एक भी गंदा सीन नहीं है।



ऐसी वेब सीरीज आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं। इन दोनों वेब सीरीज के हिट होने से पता लगता है कि अच्छी वेब सीरीज बनाने वाले और देखने वाले लोग आज भी हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp