Rubina Dilaik: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी प्रेगनेंसी को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस 5 साल बाद मां बनेगीं। इसी बीच खबर सामने आई है कि रुबीना दिलैक के घर जुड़वा बेटियों (Twin Daughters) की किलकारी गूंजी हैं। हालांकि ये जानकरी रुबीना ने नहीं दी है। ऐसा गुड न्यूज पोस्ट एक्ट्रेस की ट्रेनर (Trainer of Actress) ने किया है लेकिन ट्रेनर ने कुछ ही देर बाद ये पोस्ट डिलीट (Post Delete) भी कर दिया। फिलहाल, एक सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक ने भी एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने प्यारी जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। अभी तक कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Rubina Dilaik
As per the report, Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik has given birth to adorable twin baby girls. The couple hasn’t officially confirmed the news yet, of now, we are waiting for the official announcement 😍
Congratulations to Rubina & Abhinav ♥️ pic.twitter.com/2V9LTCDv5c
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2023
रुबीना दिलैक की डिलीवरी (Delivery) को लेकर अभी उनके फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक उनके पति अभिनव शुक्ला ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कपल बहुत जल्द इस बात को कंर्फम करेगा। रुबीना दिलैक के फैंस बेसब्ररी से इस खबर की कंर्फमेशन का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Rubina Dilaik ने डिलीवरी से पहले फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन, केक से खुला राज
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की पूरी जर्नी अपने फैंस के साथ शेयर की है। बेबी बंप के साथ रुबीना दिलैक ने कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं।