Top News

RRB NTPC Result 2021: रेल्‍वे के ठीलेपन से परेशान हुए 1 करोड़ छात्र, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज, जानिए पूरा मामला –

RRB NTPC Result 2021: ऐसा पहली बार नहीं है जब इस देश के छात्र किसी भी पद का सरकारी ऍग्‍जाम देने के बाद उसका इंतजार न करते हों और सरकार उन्‍हें सालों तक सिर्फ रिजल्‍ट का इंतजार न करवाती हो। RRB NTPC की परीक्षा के पूरा हुए करीब 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन रेल्‍वे और परीक्षा लेने वाली अधिकारिक साइट की तरफ अब तक कोई भी अपडेट नहीं आयी है। इतना ही नहीं आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा तिथि पर कोई भी अभी तक छात्रों को कोई अपडेट नहीं दी गई है।

RRB NTPC Result का इंतजार करते करते कैंडिडेट्स का सब्र अब टूटने लगा है। इसके चलते अब छात्रों ने सोशल मीडिया पर एग्‍जाम का अपडेट मांगना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 करोड़ से अधिक से बेरोजगार छात्रों ने RRB NTPC का ऍग्‍जाम दिया था जो अब इसके रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं।

बुधवार को, कई उम्मीदवारों को ट्विटर पर रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करके #JusticeForRailwayStudents का हैश टेग चलाया ताकि रेलवे नौकरी चयन प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके।

यहां देखें छात्रों की मागें:

यह भी जरूर पढें – पद्मावत के बाद अब पृथ्‍वीराज पर बवाल, करणी सेना ने दे डाली फिल्‍म मेकर्स को धमकी, जानिए पूरा मामला:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp