Bollywood

Rohit Shetty:कभी करते थे एक्ट्रेस की साड़ी प्रेस आज है वॉलिवुड के बड़े डायरेक्टर

Rohit Shetty

Rohit Shetty:आज 14 मार्च को ऐसे मशहूर फिल्म निर्मांता का जन्मदिन है,जिन्हे शायद ही कोई न जानता हो।इस डायरेक्टर के निर्देशन में बनी फिल्मों ने करोड़ो की कमाई की है।

जहां इन्होने चैन्नई एक्सप्रेस,सिम्बा,सूर्यवंशी,बोल बच्चन जैसी हिट फिल्मो का निर्देशन किया है,वही इनके द्वारा बनाई गोलमाल और कॉप फ्रेंचाइजी वॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई करती है।

Rohit Shetty

credit: google

डायरेक्टर Rohit Shetty सुप्रसिद्ध टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई दिए है,उनके निर्देशन में इस टीवी शो को काफी प्रसिद्धि प्राप्त हुई है।

जहां आज रोहित शेट्टी एक फिल्म निर्देशन के लिए 20 से 30 करोड़ रुपए लेते है,वही एक वक्त ऐंसा भी था,जब Rohit को पूरे दिन के मात्र 35 रुपए ही मिलते थे।

एक्शन गुरु के नाम से मशहूर निर्देशक Rohit Shetty  को यह सफलता रातों रात नही मिली,उन्हें इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

महज 17 साल की उम्र में लिया घऱ की जिम्मेदारियों की बोझ

डायरेक्टर Rohit Shetty  ने काफी कम उम्र मे ही घर की जिम्मेदारियों को अपने सर से लिया था।निर्देशक Rohit की पिता की मृत्यु के बाद उन्हे महज 17 की उम्र मे ही काम पर जाना पड़ा।

निर्देशक रोहित शेट्टी की माता रत्ना शेट्टी एक जूनियर आर्टिस्ट थी।वही उनके पिता एम.बी. शेट्टी हिन्दी एवं कन्नड़ फिल्मों में खलनायक का रोल करते थे।

Also Read:Happy Birthday Aamir Khan: गजनी से लेकर कई फिल्मों में छाए रहे आमिर,100 करोड़ के कल्ब में इन फिल्मों ने मारी एंट्री

साथ ही पिता एम.बी. शेट्टी ने फाइट मास्टर का काम भी किया।जब निर्देशक मात्र 17 साल के थे उनके पिता दूनिया छोड़ कर जा चुके थे।इसीलिए Rohit Shetty  ने 17 साल की उम्र मे काम पर जाना शुरु कर दिया था।निर्देशक ने आपने शुरुआती दिनों में स्पोट बॉय का काम भी किया ।

निर्देशक Rohit बताते है कि शुरुआती दौर में उन्होने एक्ट्रेस तब्बु की साड़ियां तक प्रेस की है,साथ ही वह स्पोट बॉय के तौर पर मेकअप भी कर दिया करते थे।

निर्देशक ने एक फिल्म में अक्षय कुमार के डबल रोल का किरदार भी निभाया है।शुरुआती दिनों में रोहित को इतने कम पैसे मिलते थे कि  उन्हे भूखा तक रहना पड़ता था।गरीबी में नौबत यहां तक आ गई थी कि उन्हे घऱ का सामान बेचना पड़ गया था।

फिल्म गोलमाल ने किया निर्देशक Rohit Shetty को मालामाल

Rohit Shetty

credit: google

निर्देशक ने पहली फिल्म जमीन से अपने करियर की शुरुआत की थी,इस फिल्म में उन्होने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।

फिल्म फूल औऱ कांटे मे उन्होने  बतौर डायरेक्टर काम किया,यह अजय देवगन की पहली फिल्म थी।दोनो ही स्टार्स ने अपनी शुरुआत एक साथ की थी।तबसे लेकर अब तक उन दोनो की दोस्ती बरकरार है।

भले ही अजय देवगन को फिल्म फूल औऱ कांटे से सफलता मिल गई हो,पर निर्देशक Rohit Shetty को साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल ने ऊचाईयों पर पहुंचा को दिया ।

शुरुआती दौर मे मात्र 35 रुपए से गुजारा करने वाले Rohit Shetty आज करोड़ो की कमाई करते है।14 मार्च को रोहित शेट्टी अपने जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके है।

फिल्म गोलमाल के बाद निर्देशक ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और आज Rohit Shetty सफलता की चरम पर है।

Also Read:Oscars 2023: Indian Women Who Received the Oscar Award

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp