Uncategorized

Happy Birthday Aamir Khan: गजनी से लेकर कई फिल्मों में छाए रहे आमिर,100 करोड़ के कल्ब में इन फिल्मों ने मारी एंट्री

Aamir khan

Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि की आमिर खान का आज 14 मार्च को जन्मदिन है, वह आज 58 साल के हो चुके हैं। तो आज हम उनकी ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए उन्होनें फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है।

Aamir khan

Credit:Googlee

AamirKhan: अपनी बेमिसाल अदाकारी से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। बॉलीवुड में आमिर खान ही हैं जो अपनी लीग से हटकर कुछ अलग विषय पर आधारित फिल्में लेकर आते हैं। उसके जरिए वो ना सिर्फ लोगों के दिलों पर, बल्कि, परदे पर भी छाए।

Aamir Khan ने इस फिल्म से की बॉलीवुड में शुरुआत

Aamir khan

Credit:Google

वही अगर बात उनके शुरुआती दौर की करें तो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने साल 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने बॉलीवुड सफर का शुरु  किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाते थे Aamir Khan

Aamir Khan: जिसके बाद आमिर ने कई रोमांटिक फिल्में जैसे दिल है की मानता नहीं, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया,  उन्हें लोग चॉकलेटी बॉय के नाम से बुलाने लगे थे।

Aamir khan

Credit: Google

बतादें कि आमिर के फिल्मी करियर को लगभग 35 सालों का हो चुके हैं। इतने लंबे अरसे में उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट और शानदार फिल्मों की सौगात दी है। जिन्हें फैंस चाहकर भी नहीं भूल पाते।

इन फिल्मों में छाए रहे Aamir Khan

लगान (Lagaan)

जब भी Aamir Khan के बॉलीवुड करियर की शानदार फिल्मों की बात होती है, तो उसमें एक नाम लगान का जरूर आता है। क्योंकि ये फिल्म लोगों के दिल को छू जाने वाली फिल्म थी।

Aamir khan

Credit:Google

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे भारतीय अंग्रेजों को लगान देते थे। हालांकि फिर लगान ना देने के एवज में अंग्रेजों और भारतीयों के बीच एक क्रिकेट मैच होता है। बतादें कि ये फिल्म साल 2002 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हुई थी।

तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)

Aamir khan

Aamir khan

फिर आती है चिल्ड्रन स्पेशल, साल 2007 की आई फिल्म तारे जमीन पर सबसे हटकर एक टॉपिक पर बनाई गई थी। इस फिल्म में एक ऐसे स्कूल स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई थी, जो पढ़ाई में कमजोर होता है। हालांकि किसी दूसरी चीज में उसकी रूची होती है। Aamir Khan ने फिल्म में टीचर का रोल निभाया था।

गजनी (Ghajini)

साल 2008 में फिल्म गजनी आई तो Aamir Khan ने अपना चॉकलेटी बॉय का लुक बदलकर 8 पैक एब्स वाले दमदार एक्टर के रूप में उभर कर सामने आए। जिसे फैंस ने खूब सराहा और उनकी लव स्टोरी के दीवाने हो गए।

Aamir khan

Credit: Google

बतादें कि  गजनी 100 करोड़ में शामिल होने वाली आमिर की पहली स्टार मूवी थी। और यहीं से उन्हें मिस्टर परफेक्ट कहा जाने लगा। हालांकि इसका दूसरा पार्ट भी जल्द नजर आने वाला है।

Also Read: Oscars 2023: Indian Women Who Received the Oscar Award

3 ईडियट्स 

फिर नाम आता है साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 ईडियट्स का जो ना सिर्फ लोगों को खूब पसंद आई थी, बल्कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी।

Aamir khan

Credit: Google

फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर आधारित थी, जिसमें दिखाया था कि कैसे कॉलेज स्टूडेंट्स अपने इंटेरेस्ट से हटकर पैरेंट्स के दबाव को फॉलो कर रहे हैं।

पीके (PK)

Aamir khan

Credit: Google

इसी कड़ी में AamirKhan की फिल्म पीके भी है, जो साल 2014 में आई थी. ये फिल्म समाज में धर्म को लेकर फैले अंधविश्वास पर बेस्ड थी। फिल्म को काफी पसंद किया था, साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया था।

दंगल (Dangal)

इस लिस्ट में दंगल का नाम भी आता है जो भारतीय महिला रेस्लर बहनें गीता और बबीता फोगाट के ऊपर पर बनी थी।

Aamir khan

Credit: Google

फिल्म दंगल को भी लोगों ने खूब पसंद किया,  इस फिल्म ने दुनियाभर से 2000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में AamirKhan गीता-बबीता के पिता के रोल में थे।

Also Read: Monalisa ने बेडरुम से बिखेरा अपनी अदाओं का जादू, और जानने के लिए पढ़े पूरी खबर 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp