Bollywood

Sara Tendulkar के बाद इस हसीना से जुड़ा Shubman Gill का नाम, शादी के रूमर्स पर टीवी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Ridhima Shubman Wedding

Ridhima Shubman Wedding: कभी सारा अली खान तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल एक बार सुर्खियों में हैं। पता लगा कि गिल खुद से नौ साल बड़ी टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के साथ रिलेशन में हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। अफवाह फैलते ही टेलीविजन एक्ट्रेस रिधिमा पंडित ने साफ कर दिया कि वह शुभमन गिल से शादी नहीं कर रही हैं। वो तो उन्हें जानती तक नहीं हैं। दरअसल, हाल ही में, एक रिपोर्ट ऑनलाइन वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि ‘बहू हमारी रजनीकांत’ की एक्ट्रेस दिसंबर 2024 में शुभमन के साथ शादी करने वाली है। हालांकि, रिधिमा ने अब साफ कर दिया है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

रिद्धिमा पंडित संग जुड़ा शुभमन गिल का नाम(Ridhima Shubman Wedding)

ridhima pandit shubman gill wedding

अपने क्रिकेट करियर के अलावा शुभमन गिल अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस वक्त रिद्धिमा पंडित(Ridhima Shubman Wedding) संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में रिद्धिमा के साथ शादी के रूमर्स को लेकर शुभमन का नाम हर तरफ छाया हुआ है। इस मामले पर अब रिद्धिमा पंडित ने चुप्पी तोड़ दी है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार देर शाम को रिद्धिमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक वीडियो(Ridhima Shubman Wedding) शेयर किया और बताया कि उनकी और शुभमन की शादी का खबरें सिर्फ ओर सिर्फ बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- मुझे पत्रकारों के लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और वो भी मेरी शादी को लेकर। मेरी शादी हो रही है और मुझे खुद नहीं पता। ऐसा कुछ भी नहीं है और न हो रहा है। मैं जब भी शादी करूंगी तो बताऊंगी ही।

रिद्धिमा ने तोड़ी चुप्पी(Ridhima Pandit Shubman Gill)

ridhima pandit shubman gill

इस तरह से रिद्धिमा ने शादी की अफवाहों का खंडन कर दिया है। इसके बाद थोड़ी देर पहले एक इंस्टा स्टोरी(Ridhima Shubman Wedding) में बहू हमारी रंजनीकांत टीवी सीरियल एक्ट्रेस ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो उन पर शादी की वजह से सुर्खियां बटोरने का आरोप लगा रहे हैं।

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी जुड़ा शुभमन गिल का नाम

ये पहला मौका नहीं हैं जब शुभमन गिल का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। इससे पहले बी टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर भी शुभमन चर्चा में रह चुके हैं।

क्या बोलीं रिद्धिमा?

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी जुड़ा शुभमन गिल का नाम

एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई सारी ऐसी बाते हैं, जिनके बारे में कोई भी बात नहीं करता। जब मां बीमार थी तो मैंने उनसे कहा कि मुझे सुबह 9 बजे की शिफ्ट में रखें ताकिमैं अपनी  मां से मिल सकूं(Ridhima Shubman Wedding) और फिर शूटिंग के लिए आ सकूं या अगर वे चाहते हैं कि मैं सुबह 7 बजे शूटिंग करूं, तो उन्हें मुझे शाम 4 बजे जाने की इजाजत देनी चाहिए। मैंने उनसे कहा कि मैं एक्स्ट्रा घंटे दे सकती हूं लेकिन मुझे इसकी परमिशन नहीं दी गई। ये बिल्कुल क्रूर था।

Also Read: Malaika Arora से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Arjun Kapoor ने शेयर की पहली रहस्यमयी पोस्ट: ‘हम अपने अतीत के कैदी हो सकते हैं या…’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp