Gadget

Redmi ने लांच किया 100MP कैमरा वाला मोबाइल, कम कीमत में मिलेगी तगड़ा प्रोसेसर

Redmi

Redmi: भारत में पिछले कुछ सालों के अंदर जिस तरह से सोशल मीडिया का यूज़ बड़ा है इसीलिए भारत में कैमरा मोबाइल की भी काफी ज्यादा डिमांड बड़ी है और यदि आप कोई नया कैमरा मोबाइल खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको तगड़े कैमरे के साथ बेहतरीन प्रोसेसर और बैटरी मिल जाए तो आप रेडमी की तरफ से हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 13 सीरीज के Redmi Note 13 5G मोबाइल को खरीद सकते हैं।

रेडमी नोट 13 5G के स्पेसिफिकेशन (Redmi Note 13 5G Specifications)

Redmi

Credit: Google

  • डिस्प्ले:- रेडमी नोट 13 5G में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्पले लगाई गई है।
  • रिफ्रेश रेट:- यह मोबाइल 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
  • प्रोसेसर:- रेडमी नोट 13 5G में मीडियाटेक डाइमेनसिटी 6080 एसओसी का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • बैटरी:- यह मोबाइल 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
  • रैम:- रेडमी नोट 13 5G मोबाइल 6GB 8GB और 12GB के विकल्प में आता है।
  • इंटरनल स्टोरेज:- इस मोबाइल को 128GB और 256GB के स्टोरेज में खरीदा जा सकता है

रेडमी नोट 13 5G के फ़ीचर्स (Redmi Note 13 5G Features)

  • इस मोबाइल की हाईएस्ट ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
  • यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है और एमआईयूआई 14 पर काम करता है।
  • रेडमी नोट 13 5G में 33 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
  • यह मोबाइल फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है।

Redmi Note 13 5G में मिलेगा 100MP का कैमरा

Redmi

Credit: Google

Redmi Note 13 5G में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसी के साथ इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी लगाया गया है और आपको बता दें की इस मोबाइल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है जिससे आप हाई क्वालिटी फोटोस खींचने के साथ हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Brown Rice खाने से होंगे गजब के फायदे, जाने Good Health के लिए कैसे है फायदेमंद

रेडमी नोट 13 5G की कीमत (Redmi Note 13 5G Price)

Redmi की तरफ से आने वाले रेडमी नोट 13 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन है जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 12,700 रुपए होते हैं और यदि आप इस मोबाइल के टॉप वैरियंट 12GB + 256GB को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें की इसकी कीमत 1,599 युआन है जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 18,500 रुपए होते हैं।

यह भी पढ़े:- इस Electric Car की है भारी डिमांड, फुल चार्ज में मिलेंगे 512 किलोमीटर रेंज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp