Sports

RCB Vs GG: RCB की लगातार तीसरी हार, सोफिया – हरलिन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर गुजरात ने दर्ज की अपनी पहली जीत।

RCB Vs GG

RCB Vs GG: Women’s Premire League (WPL) में बुधवार को गुजरात ने एक शानदार जीत दर्ज करी। इस मुकाबले में RCB को 11 रनों से हराया। मुकाबले में सोफिया डंकले और हरलिन देओल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। जिसकी वजह से RCB को इस मुकाबले में भी हार का सामना करना प़डा। इस हार के बाद RCB Playoffs की रेस से और दूर जाती नजर आ रही है।

Women’s Premire League के पहले सीजन में बुधवार 8 मार्च को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला RCB Vs GG के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम ने 11 रनों से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। ये पूरा मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा। जिसमें सोफिया और हरलिन देओल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की।

RCB Vs GG

Source – Google

Women’s Premire League के इस पहले सीजन में गुजरात की टीम की ये पहली जीत भी है। जबकि स्मृति मन्धाता की कप्तानी वाली RCB की टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। उनको पिछले तीनों मुकाबले में हार का सामना करना प़डा है।

RCB Vs GG: सोफिया और हरलिन की पारी की बदौलत गुजरात ने जीता मुकाबला

RCB Vs GG

Source – Google

RCB Vs GG: बता दें कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की कप्तान स्नेहा राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 7 विकेट खोकर 201 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया। गुजरात की ओपनर बल्लेबाज सोफिया ने 28 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसके वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

सोफिया ने अपनी पूरी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। जिसके वज़ह से उनका स्ट्राइक रेट 232.32 का रहा। सोफिया ने RCB के गेंदबाजों की खूब पिटाई करी। उसके अलावा हरलिन देओल ने 45 गेंदों में 67 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 148.88 का रहा।

सोफी की पारी नहीं आ सकीं RCB के काम

RCB Vs GG

Source – Google

RCB Vs GG: 202 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी RCB की टीम ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन वो काम नहीं आ सकीं। RCB की पूरी बल्लेबाजी केवल 190 रन ही बना सकीं। टीम के लिए सोफी ने 45 गेंदों में 67 रन बनाए, लेकिन वो RCB के काम नहीं आ सकीं। एलिसी पैरी ने 32 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया, राष्ट्रगान के समय टीम के साथ दिखे दोनों पीएम।

RCB Vs GG

Source – Google

गुजरात की टीम से ऑस्ट्रेलियाई ऑफस्पिनर गार्डनर ने 31 रन दिए और 3 विकेट भी झटके। इस मुकाबले में जीत के बाद गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गयी है और बेंगलुरु इसी हार के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गवाएं 2 विकेट, अश्विन और शमी को मिली 1-1 विकेट !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp