Bollywood

Rajkumar Kohli Death: नागिन और जानी दुश्मन जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली का निधन

Rajkumar Kohli Death

Rajkumar Kohli Death अरमान कोहली के पिता और हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र और जितेंद्र जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले दिग्गज निर्देशक राजकुमार कोहली का निधन शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। राजकुमार कोहली ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स दर्शकों को दी हैं।

Rajkumar Kohli Death

Rajkumar Kohli | Bollywood Hindi Films Director

साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर और 1973 में निर्देशक के तौर पर एक से एक सफल फिल्में देने वाले दिग्गज निर्देशक राजकुमार कोहली ने धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र, हेमा मालिनी, सनी देओल, अक्षय कुमार और राज बब्बर सहित कई एक्टर्स के साथ काम किया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार कोहली का आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन(Rajkumar Kohli Death) हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ था।

उनकी पत्नी निशी कोहली हिंदी और पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। राजकुमार कोहली ने साल 1992 में रिलीज हुई मूवी ‘विरोधी’ से अपने बेटे अरमान को लॉन्च किया। इस फिल्म में अरमान के अपोजिट हर्षा मेहरा मुख्य भूमिका में नजर आईं।

1973 में बतौर डायरेक्टर शुरू किया था करियर

राजकुमार कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर की थी। साल 1963 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘पिंड दी कुड़ी’ और सपनी को प्रोड्यूस किया। इसके बाद उन्होंने गोरा और काला, डंका, दुल्ला भट्टी, मैं जट्टी पंजाब दी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया।

बतौर डायरेक्टर भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। साल 1973 में ‘कहानी हम सबकी’ से निर्देशक की कमान संभालने वाले राजकुमार कोहली ने अपने करियर में नागिन, मुकाबला, बदले की आग, इंसानियत का दुश्मन, जानी दुश्मन एक: अनोखी कहानी जैसी सुपरहिट फिल्में दी।

Also Read: Dunki: SRK मूवी – लुट पुट गया Song, आपको अपनी सीट पर नाचने पर मजबूर कर देगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp