IPL 2023

CSK vs RR Match: राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किग्स को 3 रनों से हराया!!

IPL 2023

CSK vs RR Match: आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की शानदार पारियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया।

मैंच का रोमांच देखने लायक था। राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग करने का टास्क मिला। जिसमें निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रनों पर राजस्थान ने विपक्षी टीम को टारगेट दिया।

इसमें बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन की बना सकी। राजस्थान ने इस सीजन की तीसरी जीत अपने खाते में दर्ज कर ली है।

धोनी की मेहनत बेकार

मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने जीत के लिए जोड़तोड़ मेहनत कर 32 रन पर नाबाद रहकर टीम के लिए योगदान दिया। (CSK vs RR Match)

CSK vs RR Match

पारी की आखिरी गेंद पर चेन्नई टीम को पांच रनों की आवश्यकता थी, धोनी स्ट्राइक पर थे और दर्शकों की सांसें थम सी गईं कि अब क्या होगा। और अगले ही पल यार्कर पर वह एक रन ही बना पाए। (CSK vs RR Match)

धोनी ने 17 बोल में 3 छक्के और एक चौका ही लगा पाने में सफल रहे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाने में सफल रहे और नाबाद लौटे। धोनी और जडेजा ने सातवे विकेट के लिए 59 रनों की बिना विकेट खोए बेहतरीन साझेदारी निभाई। (CSK vs RR Match)

कॉनवे की फिफ्टी

चेन्नई को शुरुआती झटका 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर में लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को संदीप शर्मा ने कैच आउट करा कर वापस पवेलियन भेज दिया।

CSK vs RR Match

डेवोन कॉनवे ने 38 गेंदों में अच्छी पारी खेलते हुए 50 रन टीम के लिए बनाए। 6 छक्कों का योगदान देने के बाद में वे युजवेंद्र चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए। (CSK vs RR Match)

वहीं अजिंक्य रहाणे अपने पुराने अंदाज में खेलते दिखे और 19 गेंदों में दो छक्के और एक चौका की मदद से 31 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए और जम्पा-संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला। (CSK vs RR Match)

जोस बटलर की उम्दा पारी

जोस बटलर ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल  और अश्विन ने भी गजब की पारी खेली।

CSK vs RR Match

हेटमायर ने दो छक्के और दो चौके की मदद से 18 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स की तरफ से पेसर तुषार देशपांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। (CSK vs RR Match)

कुल मिलाकर कई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपनी-अपनी पारी के लिए जान लगा दी, लेकिन फिर भी चेन्नई को हार और राजस्थान के रॉयल खिलाड़ियों का दबदबा रहा। (CSK vs RR Match)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp