Politics

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार जाएंगे वायनाड, तिरंगा लेकर रोड शो का आयोजन!

image 2023 04 11T122413.269

Rahul Gandhi: मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने और संसद की सदस्यता खोने के बाद पहली बार राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा भी होंगी। वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में लोगों से बात करेंगे।

राहुल गांधी कालपेटा में एक रोड शो और इसके बाद मीडिया से भी बात करेंगे। बताया जा रहा है किउनकी जनसभा में हजारों लोग शामिल होने वाले हैं।

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने वायनाड से ही जीता था। वहीं उनकी पुरानी सीट अमेठी से हार का मुंह देखना पड़ा था। (Rahul Gandhi)

राहुल का साथ देंगे ये नेता

राहुल गांधी ने वायनाड में 4.31 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी के साथ रोड शो में एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, तारिक अनवर, विपक्ष नेता वीडी सतीशन, केरल में कांग्रेसके अध्यक्ष के सुधाकरण, मुस्लिम लिीग के स्टेट प्रेसिडेंट पनक्कड़ सादिक अली शिहाब और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

सत्यमेव जयते रैली

राहुल गांधी के रोड शो की खासियत यह होगी कि उनके हाथ में पार्टी के झंडे की जगह तिरंगा होगा। पूरे रोड शो में सिर्फ तिरंगे ही दिखाई देंगे। (Rahul Gandhi)

Rahul Gandhi

बता दें कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में विपक्षी नेताओं ने भी कुछ ऐसा ही मार्च निकाला था। नेताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर विजय चौक से कॉन्सि्टट्यूशन क्लब तक का मार्च किया था। इसमें 19 दल शामिल हुए थे।

आखिर दौरा क्यों?

राहुल गांधी का यह दौरा इसलिए भी अहम है कि अब उनकी सदस्यता जा चुकी है। ऐसे में इस दौरे से साफ तौर पर पता चलता है कि राहुल गांधी को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी। (Rahul Gandhi)

बीते दिनों राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत पहुंचे थे और अपनी सजा के खिलाफ अपील की थी। इस मामले में अगली सुनवाई 3 मई को होगी। राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। (Rahul Gandhi)

Rahul Gandhi

राहुल गांधी का यह दौरा इस लिहाज से भी काफी अहम है कि अगर उन्हें कोर्ट से राहत मिल जाती है, तो वे चुनाव लड़ सकते हैं और वे वायनाड नहीं छोड़ेंगे। (Rahul Gandhi)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp