Top News

प्रधानमंत्री मोदी ने किया लॉकडाउन पर अपना नया वीडियो सांझा

जैसा कि हम सभी जानते है, 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस और लॉकडाउन पर देश के नाम एक वीडियो संदेश सांझा करने करने वाले थे, इसकी जानकारी उन्‍होंने ट्वीट के जरिए दी थी। इसी के चलते कोरोना को लेकर उन्‍होंने 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक वीडियों सांझा किया जानिए क्‍या अहम बाते की उन्‍होंने इस वीडियों में-  

  1. शासन, प्रशासन और जनता के लॉकडाउन प्रयत्‍न को धन्‍यवाद दिया।
  2. दुनिया ने भारत में चल रहें लॉकडाउन से सीख ली। देश ने दुनिया को सामूहिक शक्ति का अहसास कराया।
  3. कोरोना महामारी से फैले अंधकार को प्रकाश की तरफ ले जाना है, लड़ाई अभी खत्‍म नहीं हुई है।
  4. गरीब लोगों को कोरोना के संकट से बचाना बहुत जरूरी है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है वह गरीब लोग हैं। उन्‍हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की और ले जाना है।
  5. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए इस रविवार (5 अप्रैल) को एक साथ आकर कोरोना को देनी है चुनौती, इसके लिए 130 करोर देशवासियों को 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनिट तक घर की सभी लाइटबंद करके घर के दरवाजे पर या वालकनी में खड़े रहकर 9 मिनिट के लिए मोमबत्‍ती, दिया या टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाये। और संकल्‍प करना है कि हम अकेले नहीं हैं।
  6. किसी को भी इक्‍ठ्ठा नही होना है- पी एम मोदी
  7. सामाजिक दूरी कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है, इसलिए सामाजिक दूरी बनाये रखें।
  8. हमारे उत्‍साह से बढ़कर दुनिया में कोई ताकत नहीं है,
  9. कोराना को एक साथ मिलकर हराना है।
  10. कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है।

राष्ट्र के लिए इस वीडियो संदेश में, पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविद -19 के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में उनके सहयोग के लिए लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए एक आदर्श उदाहरण है।

यह भी जरूर पड़े- आरोग्य सेतु कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप सरकार ने लॉन्च किया, जानिए कैसे करता है काम?
यह भी जरूर पड़े- जानिए क्‍यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
यह भी जरूर पड़े- इंदौर में अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन, 7 दिन तक पूरा इंदौर बंद
यह भी जरूर पड़े- इंदौर घटनाक्रम के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने दी चेतावनी जानिए पूरी खब़र
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp