Politics

यूपी में का बा के गाने पर Neha Singh Rathore को पुलिस ने भेजा नोटिस, सिंगर की बढ़ी मुश्किलें

Neha Singh Rathore

UP News: “यूपी में का बा” गाने वाली लोक गायिका (Neha Singh Rathore) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है।

यह नोटिस कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाने को लेकर हुआ है। इस पर गायिका (Neha Singh Rathore) ने गाना गाया था। पुलिस के अनुसार, गायिका नेहा ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियों के माध्यम से समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है। पुलिस का कहना है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उन पर (Neha Singh Rathore) कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

नेहा (Neha Singh Rathore) से पुलिस के 7 सवाल

  1. क्या वीडियो में आप स्वयं हैं या नहीं।
  2. यदि वीडियो में आप खुद हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियों आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season-2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं।
  3. क्या Neha Singh Rathore चैनल और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं। यदि हैं तो क्या आपके द्वारा इनका यूज किया जाता है या नहीं।
  4. वीडियो में जो गाना है, में प्रयोग किए गीत के शब्द क्या आपने खुद लिखे हैं या नहीं।
  5. यदि बताया गया गाना आपने खुद लिखा है तब आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।
  6. यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है, तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया है अथवा नहीं।
  7. जो गीत आपने गाया है उसके अर्थ से समाज पर कैसा असर पड़ेगा इसके बारे में जानती हैं अथवा नहीं।

कानपुर कांड पर गाना

कानपुर देहात के अकबरपुर थाने की पुलिस ने ये नोटिस नेहा को भेजा है। दरअसल, कानपुर में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाना गाया था।

गाने में नेहा (Neha Singh Rathore) ने गाया था, “बाबा के दरबार में घर-बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है। नेहा ने आगे गाया कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है।

Neha Singh Rathore

credit- Google

यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।” इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था।

Also Read: Tirupati Temple Introduces New Rule for Temple Darshan!! Ease for the Devotees…

सपा से लेकर इन पार्टियों का समर्थन

जैसे ही यह गाना आया कि सभी राजनीतिक दलों ने राजनीति की रोटियां सेंकना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी ने मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा ने कहा कि बीजेपी सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को पुलिस का नोटिस भेजा गया है। निश्चित ही बीजेपी सरकार का चेहरा बदसूरत, क्रूर और वहशी है। इसलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस और जेल भेजने का काम करती है।

Neha Singh Rathore

credit- Google

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अपने लोकगीतों के माध्यम से बेबाक सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर ने जब गाना यूपी में का बा? गाया तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया। एक लोकगायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी? बेहद शर्मनाक है ये।

Also Read: Tejashwi Yadav: होली के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के सीएम!- विजय मंडल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp