Top News

पीएम मोदी और उनके पसंदीदा गैजेट्स: हेड फोन्‍स हो या घड़ी इन ब्राडेंड गैजेट्स का इस्‍तेमाल करते हैं प्रधानमंत्री मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने स्‍टाइल, लुक्‍स और पहनावे को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, और हो भी क्‍यों न, भारतीय पीएम हमेशा ही ऐसे ब्राडेंड गैजेट्स का उपयोग करते नजर आते हैं जिनकी कीमत और ब्रांड का नाम पूरी दुनिया में फेमस है।

प्रधानमंत्री जिन गैजेट्स का उपयोग करते हैं वे दुनिया भर की फेमस ब्रांडों में से आते हैं। आइए नजर डालते हैं पीएम द्वारा उपयोग किए जाने गैजेट्स और उनकी कीमत पर।

1. मोंटब्लैंक पेन (Montblanc Pen)

प्रधानमंत्री मोदी को कुछ फॉटोज में आम तौर पर फाउंटेन पेन का इस्‍तेमाल करते देखा गया है, खबरों की माने तो इन पैन की कीमत लगभग ₹1.3 लाख बताई जाती है यह अभी सत्यापित नहीं किया जा सका। हालांकि मोंटब्लैंक पेन के पेन कीमत ₹10k शुरू होती है जो लाखों तक खत्‍म होती है।

2. बोस हेडफोन

चक्रवात के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण करते देखे गए थे जिनमें मे शोर से बचने के लिए बोस हेडफोन पहने कैप्‍चर किए गए थे। इंटरनेट ने लोगों इन हैड फोन्‍स की कीमत पता लगाकर शेयर की थी। सोशल मीडिया यूजर्स की माने तो ये हेड फोन्‍स QuietComfort 35 वायरलेस हेडफ़ोन हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹29,363 है।

3. Maybach Sunglasses

साल 2019 के आस पास पीएम मोदी को सूर्य ग्रहण के दौरन Maybach Sunglasses हपने कैप्‍चर किया गया था जिसकी बहुत चर्चा की गई थी। इन Sunglasses कह कीमत ₹1.5 लाख है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी।

4. Movado Watch Movado

एक स्विजरलैंड की ब्रांड है और पीएम मोदी जिस मॉडल को पहनते हैं उसकी कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये बताई जाती है।

5. एप्पल आईफोन 6

हालांकि पीएम मोदी वर्तमान में किस फोन का उपयोग कर रहे हैं, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेनिक इससे पहले उन्‍हें कई बार एप्पल आईफोन 6 का उपयोग करते हुए देखा गया था। जो हमेशा से ही एक ब्रोडेंड फोन रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें- रियल लाइफ बाजीगर डैन बिल्‍जेरियन, जानिए क्‍यों डैन कहे जाते हैं दुनिया के सबसे बड़े अय्याश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp