Top News

Pervez Musharraf: कराची में होंगे सुपुर्द-ए-खाक, स्पेशल

Pervez Musharraf

Pervez Musharraf: कराची में होंगे सुपुर्द-ए-खाक, दुबई ले स्पेशल प्लेन से लाया जाएगा शरीर

विदेश। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की बॉडी को कराची लाया जाएगा। परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर दुबई से स्पेशल प्लेन के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगा।

पाकिस्तान के कराची में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बता दें कि परवेज मुशर्रफ का लंबे वक्त से दुबई में इलाज चल रहा था। उनके कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था।

Also Read:US Military Expansion in Philippines as China’s Poses a Threat to Taiwan 

उन पर पाक की एक अदालत ने (Pervez Musharraf) देशद्रोह का आरोप लगाय था।

Pervez Musharraf

Credit: Google

इसके बाद से ही वे पाक छोड़कर 2016 से संयुक्त अरब अमीरात में थे और उनका इलाज दुबई में एक अमेरिकी अस्पताल में किया जा रहा था।

(Pervez Musharraf) NOC पत्र जारी

पाकिस्तान के मुख्य अखबार डॉन के मुताबिक पाक सरकार ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति को दफनाने की तारीख और वक्त पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस बीच, खलीज टाइम्स ने बताया कि दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने उनके शरीर को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए अनापत्ति प्रमाण (NOC) पत्र जारी किया है।

Pervez Musharraf

Credit: Google

Pervez Musharraf का तख्तापलट प्लान

मुशर्रफ ने 1999 के रक्तहीन तख्तापलट में शरीफ को हटाकर Pervez Musharraf ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। उन्होंने 2001 से 2008 क पाक के प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य किया।

पाकिस्तान पर शासन करने वाले अंतिम सैन्य तानाशाह के तौर पर भी जाना जाता है।

Also Read: Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का दुबई के अस्पताल में…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp