Gadget

Paytm दे रहा है प्लेस्टेशन और Macbook जीतने का मौका, साथ में मिल सकता है ₹700 का कैशबैक

Paytm

Paytm: भारत में जब से यूपीआई आया है तब से डिजिटल ट्रांसफर को काफी ज्यादा बढ़ावा मिला है और अब छोटे से छोटा व्यापारी भी डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करने लगा है और भारत के लगभग सभी लोग यूपीआई का इस्तेमाल करके पैसों को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं और इसी से जुड़ा भारत का काफी बड़ा ऑनलाइन पेमेंट एप Paytm अपने ग्राहकों को प्लेस्टेशन और मैकबुक जीतने का मौका दे रहा है इसी के साथ पेटीएम के ग्राहकों को ₹700 तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

Paytm ने इस मिशन की की घोषणा

Paytm

Credit: Google

पेटीएम की तरफ से एक मिशन की घोषणा की गई है जिसका नाम 7 पीपल इन 7 डेज फ़ॉर यूपीआई मिशन रखा गया है और यह मिशन इसलिए चलाया जा रहा है ताकि भारत में डिजिटल पेमेंट को सपोर्ट मिल सके इसीलिए पेटीएम अपने ग्राहकों को प्लेस्टेशन 5 के साथ मैकबुक जीतने का मौका दे रहा है क्योंकि हर रेफरल पर ग्राहकों को इन्हें जीतने का मौका मिलेगा और इसी के साथ यूजर्स को सात लोगों को Paytm रेफर करने पर ₹700 कैशबैक भी दिया जा रहा है ताकि यूजर्स भी इस मिशन में पेटीएम का साथ दें।

यह भी पढ़ें:- Business Idea: ₹100000 के निवेश पर मिलेगा ₹10 लाख तक का मुनाफा, जानिए क्या है यह Business

जानिए कंपनी की तरफ से इस पर क्या कहा गया

Paytm

Credit: Google

आपको बता दें कि कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि हमें यह मिशन लॉन्च करके काफी ज्यादा उत्साह महसूस हो रहा है और उन्होंने कहा कि यह मिशन नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र हीट को सपोर्ट करने के लिए लांच किया जा रहा है इसी के साथ उन्होंने बताया कि Paytm की मदद से देश के कोने-कोने में यूपीआई पहुंची है और अब देश बहुत सारे नागरिक यूपीआई का इस्तेमाल रोजाना करते हैं वही आपको बता दे की पेटीएम ने अगस्त 2023 के महीने के अंदर ही करीब 2505.70 मिलियन ट्रांजैक्शन को रजिस्टर किया है।

यह भी पढ़ें:- Business Idea: इस सस्ते business से मिलेगा आपको काफी अच्छा Profits, आज ही शुरू करें यह बिजनेस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp