Politics

Paras Jain और बंटी कैटर्स पर इनकम टैक्स का पड़ा छापा, गूड मॉर्निंग बदली बैड मॉर्निंग में

Paras jain

ग्वालियर अंचल के बड़े बिल्डर और व्यवसायी Paras jain और जाने-माने कैटर्स बंटी के यहां सोमवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा है। कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है।

Paras jain

Credit: google

अब खबर विस्तार से

ग्वालियर अंचल के बड़े बिल्डर और व्यवसायी Paras jain और जाने- माने कैटर्स बंटी के यहां आयकर विभाग ने सुबह 4 बजे मारा छापा और कार्रवाई शुरू की है। बता दे कि Paras jain का परिवार बीजेपी पार्टी से जुड़ा है।

Paras jain

Credit: google

सुबह चार से साढ़े चार बजे के आसपास अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ Paras jain के मुरार क्षेत्र में स्थित आवास पर पहुंचे। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने डोर बेल बजाकर उन्हें जगाया और बताया कि वे आईटी से हैं। उसके बाद जांच और पूछताछ करने शुरू हुई।

Paras jain: मुरार में शुरू हुई आधी रात को कार्रवाई

जानकारी के अनुसार इंदौर तथा अन्य क्षेत्रों से देर रात पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम ने देर रात ग्वालियर में दस्तक दी।

सुबह चार से साढ़े चार बजे के आसपास अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ Paras jain के मुरार क्षेत्र में स्थित आवास पर पहुंचे।

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने डोर बेल बजाकर उन्हें जगाया और बताया कि वे आईटी से हैं। उसके बाद जांच और पूछताछ करने शुरू हुई।

Also Read: Trending News: स्वागत में ऐसी खाई रसमालाई कि बारातियों को लेने एंबुलेंस आई, बिना रस्मों के ही दुल्हन की हुई विदाई…पढ़ें पूरी खबर!

अन्य जानकारियां

Paras jain एक बड़े बिल्डर और व्यावसाय कारोबारी है। शहर में उनके टाउनशिप के अनेक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। Paras jain और उनका परिवार कई पीढ़ियों से सोने-चांदी का बड़ा कारोबारी भी है।

Paras jain के परिवार की बीजेपी से भी नजदीकी मानी जाती है। इसके साथ ही शहर के जाने-माने और मंहगे कैटर्स बंटी कैटर्स के भी घर और ऑफिस पर सुबह आईटी टीम ने दस्तक दी है और दस्तावेजों की छानबीन चल रही है।

वही दूसरी ओर बंटी कैटर्स कुछ वर्षों में अंचल में बड़े कारोबारी के रूप में उभरकर सामने आए है। इसके साथ ही उसकी गिनती सबसे मंहगे कैटर्स में की जाती है।

Also Read: MP Politics: मध्यप्रदेश में अब किस प्राचीन स्थान का नाम बदलेगी सरकार, कृषि मंत्री ने की बड़ी घोषणा !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp