Trending

Trending News: स्वागत में ऐसी खाई रसमालाई कि बारातियों को लेने एंबुलेंस आई, बिना रस्मों के ही दुल्हन की हुई विदाई…पढ़ें पूरी खबर!

Trending News

Trending News: मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र का है, जहां के गोदावरी मैरिज हॉल में एक शादी का आयोजन किया गया था।

बारात में आए 70 बारातियों की रस मलाई खाने से तबियत ऐसी बिगड़ी कि सीधे अस्पताल की ओर भागना पड़ा। रसमलाई खाने के बाद बीमार हुए बारातियों की कंडीशन देख मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन को बिना रस्मों के ही विदा कर दिया गया।

बनकटिया निवासी अशोक श्रीवास्तव के पुत्र अमित श्रीवास्तव की बारात रविवार को पिपराइच के गोपालपुर गोदावरी मैरिज हॉल में आई थी। अमित का रिश्ता अचल श्रीवास्तव की पुत्री मोनी से तय हुआ है। (Trending News)

बारातियों को जाना पड़ा हॉस्पिटल

शादी में पहुंचते ही बारातियों को नाश्ते में रसमलाई आई। रसमलाई खाते ही बारातियों के पेट में गुड़गुड़ाहट, दर्द और उल्टियां होने लगीं। देखते ही देखते पूरे मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। (Trending News)

Trending News

Credit- Google

इसी बीच किसी ने बताया कि जिस किसी ने भी रसमलाई खाई है, वह बीमार पड़ रहा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Also Read: How Glaucoma Causes Complete Vision Loss? Read Here

ऐसी बिगड़ी तबियत कि…

अचानक लोगों की तबियत बिगड़ने पर 40 बारातियों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 30 बारातियों का प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया। (Trending News)

Trending News

Credit- Google

घटना की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने शादी घर में पहुंचकर रस के आठ नमूने इकट्ठे किए। घटना के बाद 12 एंबुलेंस के जरिए पीड़ितों को सीएचसी पिपराइच, जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिलहार मामले की जांच जारी है।  (Trending News)

ये भी पढ़ें- धमाका करने वाली Sunny Leone, खुद हुई धमाके का शिकार, जाने यहाँ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp