Top News

National Sports Awards: गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा समेत इन11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, देखें लिस्‍ट-

National Sports Awards: समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज उन लोगों की लिस्‍ट की जिन्‍हें खेल रत्न पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। इस लिस्‍ट में टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के साथ 11 एथलीटों के नाम शामिल हैं। जिनमें बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, हॉकी के गोलकीपर पी श्रीजेश को भी खेल रत्न के लिए चुना गया है।

इनके अलावा पैरा-शूटर अवनि लेखारा के साथ पांच पैरा-एथलीटों के नाम भी इस लिस्‍ट में हैं। इन सभी को खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। यहां उन11 भारतीय एथलीटों की सूची दी गई है जिन्हें खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जा चुका है:

  1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
  2. रवि दहिया (कुश्ती)
  3. पीआर श्रीजेश (हॉकी)
  4. लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी)
  5. सुनील छेत्री (फुटबॉल)
  6. मिताली राज (क्रिकेट)
  7. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)
  8. सुमित अंतिल (भाला)
  9. अवनि लेखारा (शूटिंग)
  10. कृष्णा नगर (बैडमिंटन)
  11. एम नरवाल (शूटिंग)

यह भी जरूर पढें – T20 World Cup: सरेआम बेइज्जती से नाराज हुए शोहब अख्‍तर, शो से दिया रिजाइन, यहां देखें वायरल वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp