Top News

दिल्ली से भोपाल आ रहा ऑक्सीजन कंटेनर पलटा, सवाल ये कि इंदौर आ रहे कंटेनर को पायलट वाहन और ग्रीन कॉरिडोर भोपाल आ रहे वाहन के लिए क्यों नहीं…?

भोपाल में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली से भोपाल आ रहा आक्सीजन का एक बड़ा एयर कैप्सूल कंटेनर शनिवार सुबह 4 बजे श्यामपुर में अल्फा कालेज के पास पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से सामने से दूसरे वाहन की चकाचौंध से कंटेनर डिवाडर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब इंदौर आ रहे ऑक्सीजन कंटेनर को इंदौर लाने के लिए पायलट गाड़ी भेजकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, तो भोपाल आ रहे कंटेनर के लिए सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई। 

7 क्रेन की मदद से किया वाहन को सीधा : कंटेनर को सुबह से ही दो क्रेनों की मदद से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि वाहन के भारी होने के कारण बाद में भोपाल से 5 अन्य क्रेन भी बुलवा ली गईं। और बड़ी मशक्कत से वाहन को सीधा किया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 40 टन ऑक्सीजन थी और ऑक्सीजन के साथ वाहन का वजन लगभग 50 टन था। हालांकि घटना में ऑक्सीजन कंटेनर क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया, तहसीलदार अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंच गए थे। 

ये गाड़ी दिल्ली से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया आ रहा था। जहां इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को प्रोसेस करने के बाद भोपाल में इसका डिस्ट्रीब्यूशन किया जाना था। हालांकि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरी प्रक्रिया में ही देर हो गई है। वहीं इस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp