Uncategorized

OnePlus Nord 3 लॉन्च होने से पहले ही लीक हुए इसके स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3: भारत में वनप्लस Nord 2 को काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया था इसीलिए वनप्लस बहुत जल्द भारत में Nord 3 को लॉन्च करने वाला था लेकिन लॉन्च होने के कुछ महीनों पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है।

आपको बता दें कि ट्विटर पर देवायन बॉय(Debayan Boy) नाम के शख्स ने 10 फरवरी को वनप्लस Nord 3 की सारी स्पेसिफिकेशन ट्वीट्स कर दी थी। ट्वीट करके उसने यह भी बताया कि वनप्लस में 1.5K डिस्प्ले की बात झूट है लेकिन अभी इस बात का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है कि OnePlus Nord 3 की लीक हुई स्पेसिफिकेशन सही है या फिर गलत।

OnePlus Nord 3 के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 3

Credit Google

  • इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले दी जाएगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी
  • वनप्लस Nord 3 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है
  • इसमें 30 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा
  • वनप्लस Nord 3 में 4500 एमएएच या फिर 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है
  • इसी के साथ लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स में बताया गया कि इसके साथ 100 वाट का चार्जर दिया जाएगा
  • वही आपको बता दें कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स या फिर 8200 का प्रोसेसर मिल सकता है
  • इसके लुक्स भी वनप्लस Nord 2 से काफी ज्यादा मिलते जुलते हो सकते है

OnePlus Nord 3 की कीमत

OnePlus Nord 3

Credit Google

यह भी पढ़े:- नई Audi Q3 हुई लॉन्च 220 किलोमीटर की स्पीड के साथ

भारत में अभी तक वनप्लस Nord 3 लॉन्च नहीं हुआ है और इसीलिए वर्तमान समय में इसकी कीमत बता पाना नामुमकिन है लेकिन आने वाले कुछ महीने या फिर जून में ही वनप्लस भारत में Nord 3 को लॉन्च कर देगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से वनप्लस Nord 3 की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आने वाले समय में इसकी कीमत के बारे में कंपनी खुलाशा कर सकती है।

यह भी पढ़े:- India’s most expensive car, Pininfarina Battista showcased in Hyderabad

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp