Sports

Olympics 2024 Day 4 Live: भारत के खाते में आया दूसरा मेडल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में जीता ब्रॉन्‍ज

Olympics 2024 Day 4

Olympics 2024 Day 4 Live: मनु भाकर(Manu Bhaker) ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह(Sarabjot Singh) शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.

Olympics 2024 Day 4

तीसरे दिन भारत के हाथ कोई मेडल नहीं लगा। जहां अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे। वहीं, निशानेबाज मनु-सरबजोत सिंह (Manu Bhaker- Sarabjot Singh) की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

मनु-सरबजोत सिंह की जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।

भारत की झोली में आया दूसरा मेडल

भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते. वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी. इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारतीय जोड़ी चल रही आगे

चौथा प्रयास
भारत- 20.7
कोरिया- 20.5

पांचवां प्रयास
भारत- 20.1
कोरिया- 19.5

छठा प्रयास
भारत- 20.2
कोरिया- 20.6

Manu-Sabarjot ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

मनु-सबरजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया है। मनु-सबरजोत की जोड़ी ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जिताया।

विनेश फोगाट ने फ्रांस सरकार से की खास अपील

भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने फ्रांस की सरकार से अपील करते हुए उनके भाई को वीजा देने की गुाजरिश की है। विनेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिख फ्रांस की सरकार को टैग किया है। पढ़िए उनका पोस्ट।

Also Read: India vs Sri Lanka T20 सीरीज; पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारी!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp