Automobile

Ola Electric: ओला की ओनर का हुआ स्कूटर चोरी, उसमे लगे GPS की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाला

Ola Electric

Ola Electric, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में सबसे प्रचलित कंपनी है। Ola Electric Scooter को देशभर में सबसे बेहतरीन स्कूटर्स में से एक माना जाता है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाल ही में इस बात को साबित भी कर दिया है कि वह सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

जी हां, दरहसल हाल ही में Ola Electric की ओनर अंजलि पाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर चोरी हो गया था। जिसके बाद बड़ी आसानी से कंपनी और पुलिस ने मिलकर उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढ किया, उस स्कूटर पर लगे GPS की मदद से।

GPS की मदद से ढूंढा चोरी हुआ Ola Electric Scooter

ओला कंपनी की ओनर अंजलि पाल ने कुछ समय पहले अपना घर देहरादून से जोधपुर शिफ्ट किया, जिसमे अपने सामान को लाने ले जाने के लिए उन्होंने पैकर्स और मूवर्स का प्रयोग किया। इसी दौरान उनका Electric Scooter चोरी कर लिया गया।

Ola Electric

credit: google

चोरो ने स्कूटर को दूसरे राज्य ले जाना चाहा। बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS लगा हुआ है, जिससे हम उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते है। इस बात का अंदाज़ा चोरी करने वाले व्यक्ति को नहीं था।

ओला की ओनर अंजलि पाल ने स्कूटर के गायब होते ही पुलिस में कम्प्लेन की जिसके बाद उस GPS लोकेशन ट्रैकर के माध्यम से कंपनी और पुलिस ने मिलकर 1 महीने के अंदर अंजल पाल का Electric Scooter खोज निकला।

ट्वीट कर दिया पुलिस और कंपनी को धन्यवाद

ओला की ओनर अंजलि पाल ने स्कूटर मिलने के बाद ट्वीटर पर अपने ओला Electric Scooter और पुलिस के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए कंपनी और पुलिस को धन्यवाद दिया। अंजलि शर्मा ने सभी को धन्यवाद करते हुए लिखा – “मुझे अपना ओला स्कूटर वापस मिला, इसके लिए विशेष धन्यवाद।” बता दे की चोरी हुआ स्कूटर ओला S1 प्रो था।

Ola Electric Scooter ओला S1 प्रो की खास जानकारी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 128 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ओला S1 प्रो की मोटर 8500 वाट की पावर को जनरेट कर सकती है। साथ ही इसमें मिड ड्राइव आईपीएम की मोटर लगाई गई है।

Ola Electric

credit: google

इस Electric Scooter को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। बता दे कुछ समय पहले ही ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Move OS4 के जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी थी। कंपनी ने Ola Move OS4 का एक टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।

ओला S1 प्रो के फीचर्स

  • ओला S1 Electric Scooter की बैटरी कैपेसिटी 3.5 KWh की है।
  • ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ट्रिपमीटर के साथ डिजिटल ऑडोमीटर भी लगाया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ जियो फेंसिंग का फीचर दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क लगाए गए हैं।
  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी टेल लाइट भी लगाई गई है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp