Uncategorized

Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम, देखिए इसके शानदार फीचर्स

Nokia C12 Pro

भारत में HMD ग्लोबल ने मंगलवार 21 मार्च को अपने नए फोन Nokia C12 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने हाल ही में Nokia C12 को भी भारतीय बाजार में पेश किया है। इस फोन को कंपनी ने 5,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया है।

इसी कड़ी में Nokia C12 Pro फोन को 7 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Nokia C12 Pro पर एक संक्षिप्त नजर-

   कंपनी       HMD ग्लोबल
   मॉडल        Nokia C12 Pro
   डिस्प्ले     6.3 इंच एचडी+
   वेरियंट        2 GB रैम-64 GB स्टोरेज, 3 GB रैम-64 GB स्टोरेज
   कीमत     2 GB रैम- 6,999 रुपये, 3 GB रैम- 7,499 रुपये
   कैमरा       प्राइमरी-8 MP, सेल्फी/वीडियो कॉल- 5 MP
   गारंटी*     12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी*

देखिए इसका डिस्प्ले

नोकिया सी12 प्रो में 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए आज की इस विशेष रिपोर्ट में आपको बताते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी…

यह भी पढ़ें: Developer release candidates for tvOS 16.4 & watchOS 9.4 are out, Check Details

Nokia C12 Pro की कीमत

नोकिया के नए फोन को दो रैम ऑप्शन और तीन कलर ऑप्शन लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान में पेश किया गया है। फोन के 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

Nokia C12 Pro

credit: google

Nokia C12 Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.3 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। Nokia C12 Pro 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

दो स्टोरेज ऑप्शन

इसमें ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट मिलता है। फोन के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। रैम को 2 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।

Nokia C12 Pro

credit: google

12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी

फोन में एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है। साथ ही नोकिया C12 प्रो के लिए 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।

जानिए इसकी कैमरा गुणवत्ता

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसके साथ एलईडी फ्लैश का भी सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है।

Nokia C12 Pro

credit: google

यह भी पढ़ें: काम की खबर: एक मिस्ड कॉल से चेक करें SBI अकाउंट बैलेंस, जानिए आसान तरीका

  • Nokia C12 Pro फोन को 7 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp