Sports

New Zealand के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के बॉलर को चटा दी धूल, 9 विकेट से जीता World Cup का पहला मैच

New Zealand

New Zealand: आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया इसके बाद New Zealand के बॉलर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 50 ओवर में 282 रनों के स्कोर ही बनाने दिया और न्यूजीलैंड के बॉलर ने इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया और इसके बाद New Zealand को इस मैच को जीतने के लिए 283 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में ऐसी शानदार बैटिंग की जिससे इंग्लैंड के बॉलर की हालत खराब हो गयी।

New Zealand ने 9 विकेट से जीता यह मैच

New Zealand

Credit: Google

वर्ल्ड कप के पहले मैच में New Zealand को 283 रनों का स्कोर 50 ओवर में बनाने का लक्ष्य मिला था लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आये विल यंग अपना खाता ही नहीं खोल पाए और सेम करन की पहली गेंद पर ही आउट होकर बापिस चले गए लेकिन सभी ने सोचा था कि इंग्लैंड ने शुरुआत में ही विकेट लेकर न्यूजीलैंड को प्रेशर में डाल दिया लेकिन डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने इस मैच में ऐसी शानदार पारी खेली कि न्यूजीलैंड ने मात्र 36.1 ओवर में 283 रनों का स्कोर बना दिया और इस मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़े:- Samsung का नया फोन खरीदने से पहले, जान लीजिए सैमसंग के इन 5G मोबाइल की कीमत

कॉन्वे और रविंद्र ने खेली शतकीय पारी

New Zealand

Credit: Google

New Zealand की तरफ से ओपनिंग करने आए डेवन कॉन्व कॉन्वे 121 गेंद में 152 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 19 चौको के साथ 3 छक्के लगाए इसी के साथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र ने भी शतकीय पारी खेली और उन्होंने इस मैच में 96 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 9 विकेट से जीतने में काफी बड़ा योगदान दिया और इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़े:- सस्ती कीमत की वजह से इस Car को मिल रही है ताबड़तोड़ बुकिंग, वेटिंग पीरियड छू रहा है आसमान 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp