HomeAutomobileSkoda की इस कार को मिली हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, माइलेज...

Skoda की इस कार को मिली हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, माइलेज भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर के पार

Skoda: यदि आप कोई कम कीमत में Safe Car खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको स्कोडा की तरफ से आने वाली New Skoda Slavia के बारे में बताने वाले है क्योंकि इस कार को एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है वही आपको बता दे की यह कार नए इंजन के साथ अपडेट कर दी गई है इसीलियूए अब यह का E20 फ्यूल पर भी चल सकती है क्योंकि इस कार को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है वही इस कार का माइलेज भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है।

न्यू स्कोडा स्लाविया के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (New Skoda Slavia Technical Specifications)

Skoda
Credit: Google
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- न्यू स्कोडा स्लाविया 999 सीसी और 1498 सीसी के इंजन के विकल्प में आती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- न्यू स्कोडा स्लाविया 115 बीएचपी और 150 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता है।
  • टोर्क:- यह कार 178 एनएम और 250 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- यह कार मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांमिशन के विकल्प में आती है।
  • बूट स्पेस:- इस कार में 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • बॉडी टाइप:- न्यू स्कोडा स्लाविया एक सेडान कार है।

न्यू स्कोडा स्लाविया के फ़ीचर्स (New Skoda Slavia Features)

  • यह कार की E20 फ्यूल पर चल सकती है जिसमें 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल होता है।
  • न्यू स्कोडा स्लाविया की ग्राउंड क्लीयरेंस 179 एमएम है।
  • इस कार में डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले के साथ वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स लगाई गई है।
  • इसी के साथ इस कार में 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टोटल 8 स्पीकर भी लगाए गए हैं।
  • न्यू स्कोडा स्लाविया में सेफ्टी के लिए टोटल 6 एयरबैग दिए गए हैं।
  • इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ सनरूफ भी दी गई है।
  • इस कार के फ्रंट में फोगलैंप के साथ एलइडी डीआरएल भी लगाए गए हैं।

न्यू स्कोडा स्लाविया का माइलेज (New Skoda Slavia Mileage)

Skoda
Credit: Google

New Skoda Slavia में शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ काफी बेहतरीन माइलेज भी दिया जाता है क्योंकि इस कार को नए नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है इसलिए इस कार के 1.0 टर्बो पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 20.32 किलोमीटर प्रति लीटर है वही आपको बता दें कि इस कार के 1.5 टर्बो पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर है इसी के साथ इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।

न्यू स्कोडा स्लाविया की कीमत (New Skoda Slavia Price)

भारत के ज्यादातर लोग सस्ती कार को खरीदना पसंद करते हैं लेकिन सस्ती कारों में काफी कम सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन Skoda की न्यू स्कोडा स्लाविया में काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं वही आपको बता दें भारत में इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 18.68 लाख रुपए रखी गई है लेकिन यदि आपका बजट इससे भी कम है तो आप Tata Nexon कार को खरीद सकते हैं क्योंकि इस कार में भी कम कीमत में काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular