Automobile

कल होगी New Hyundai Verna लॉन्च, जानिए इसकी ख़ासीयत

New Hyundai Verna

New Hyundai Verna: प्रचलित चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई कल यानी 21 मार्च को नई वर्ना लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा इसमे कई नये फीचर जोड़े गये है। जिसमे कई सुरक्षा फीचर भी शामिल है। जानिए New Hyundai Verna से जुड़ी खास जानकारी।

जानिए New Hyundai Verna के फीचर के बारे मे

फीचर की बात करे तो इसमे कई शानदार नये फीचर जोड़े गये है। जैसे- फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, ऑटो क्लाईमेट, क्रूज कंट्रोल आदि शामिल है।

New Hyundai Verna

credit: google

इसके अलावा यदि बात करे सुरक्षा की तो इसमे ADAS फीचर के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग्स, ईएससी शामिल है। इसमे 1.5. टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा। साथ ही ये 160 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने मे सक्षम है।

New Hyundai Verna से जुड़ी खास बाते

New Hyundai Verna मे इसके पहले वाले वर्ज़न से कुछ अलग अपडेट देखने को मिलने वाला है। इसमे बैठने के लिए पहले से ज़्यादा जगह मिलेगी। साथ ही इसमे टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा, जो पहले हुंडई वर्ना मे देखने को नही मिला है।

New Hyundai Verna

credit: google

इसमे 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई साथ ही टच सेंसिटिव बटन दिए गये है जो अलग अलग कार्यो के लिए प्रयोग मे लाए जाएँगे। इसमे सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग के अलावा ADAS फीचर वाले स्टीयरिंग कंट्रोल भी होंगे। इसमे EX, S, SX और SX (O) जैसे 4 वेरिएंट उपलब्ध होंगे।

Also read: March Discount: मार्च मे मिल रहे लग्जरी कारो पर शानदार ऑफर, इन कारो पर मिल रहा सबसे ज़्यादा Discount

New Hyundai Verna का डिसाइन

New Hyundai Verna के इंटीरियर की बात करे तो, ये हुंडई की अब तक की सभी कारो से बिल्कुल अलग है। नई वर्ना की फ्रंट ग्रिल वी शेप की है। जो उसे खास लुक प्रदान करती है।

New Hyundai Verna

credit: google

इसमे LED लाइट का सेटअप दिया गया है, जो की इसमे रियर मे राइट तो लेफ्ट कॅनेक्टेड है। इसमें नए डिजाइन के एयर वेंट हैं, जो डैशबोर्ड पर काफी जगह घेर रहे है। इसका स्टीयरिंग व्हील दिखने मे हुंडई टॅक्सन के समान है।

इसकी कीमत

New Hyundai Verna

credit: google

इसकी कीमत के बारे मे अभी तक कोई खास जानकारी सामने नही आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत पिछली हुंडई वर्ना से कुछ महँगी लगभग 10 से 17 लाख तक हो सकती है।

Also read: Tata Nexon: A stylishly luxurious Car

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp